बिहार में लॉक डाउन फिर भी समस्तीपुर -दरभंगा के बाजारो में अनियंत्रित भीड़ थमने का नाम नही ले रहा।

अमरदीप नारायण प्रसाद

समसतीपुर /दरभंगा::- देश मे भीषण अनियंत्रित कोरोना का संक्रमण का फैलाव पूरे देश मे हो चुका है और लाखों लोग कोरोना की चपेट में आकर काल की गाल में समा चुके है लेकिन बाज़ारो की भीड़ थमने का नाम ही नही ले रही है।एक तरफ सरकार दावे करती है कि दवाई सुई ऑक्सीजन की कोई कमी नही है लेकिन जब हॉस्पिटल का निरीक्षण व्यक्तिगत रूप से किया तो जिला के सदर अस्तपताल से लेजर phc तक मे अनगिनत दिन सुई की कमी तो ऑक्सीजन की कमी तो ICU,भेंडिलेटर की कमी से लोग तड़प तड़प कर जान गवाने को बेबस लाचार और ऊपर वाले को कोष रहे है तो कभी सरकार को कोसते है।

एक मुख्य वजह भी देखा गया है कि हॉस्पिटल के कर्मी की लालच और लापरवाही से भी लोगो की जाने जा रही है लोगो ने बताया है हॉस्पिटल से मृत मरीजो के परिजनों ने वार्ड बॉय पर आरोप लगाया है कि वो मरीजो को ऑक्सीजन देने के एवज में सौ दो सौ की मांग करते है और नही देने पर ऑक्सीजन की कमी बताकर खत्म हो गया बोल कर टरका देता है जिससे मरीजो की मौत की सूचना मिलते रहता है इन सभी हरकतों से तो यही लग रहा है इसमे हॉस्पिटल के मैनेजर और स्टाफ का भी मिली भगत की आरोप सुनने में आता है आखिर ये तो जांच का विषय है लेकिन कही न कही सिस्टम में गड़बड़ी है जिससे सरकार को बदनामी झेलने के लगातार आरोप लगते रहते है।लोगो का ये भी कहना है कि सरकार के तरफ से जो लापरवाही हो रही है वो जिला अधिकारी और संबंधित अधिकारी पर अब नियंत्रण है है इसलिए भी सब गड़बड़ी हो रही है और प्रशासन अपने क्षेत्र में न जाते है न ठोस कार्यवाई करते है जिससे सभी कालाबाजारी करने वाले लोग सक्रिय हो गए है और पूरा सिस्टम को ही ध्वस्त कर चुकी है इस कोरोना काल मे आखिर जो भी मामला हो इसमे नुकसान तो आम जनता को ही झेलने पड़ते है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button