कृषि रोड मैप का लाभ किसानों को हुआ इसका एक भी उदाहरण दे सरकार :रालोसपा

कृषि रोड मैप का लाभ किसानों को हुआ इसका एक भी उदाहरण दे सरकार :रालोसपा
कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। बिहार में 15 वर्षों में विकास के नाम पर आम लोगों को धोखा देने का काम बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने किया है। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व पत्रकारों से बात चित करते हुए कहा कि किसान, मजदूर, वे रोजगार एवं छात्रों के साथ एवं नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा ही नहीं अपमानित करने का काम किया है। श्री कुमार ने यह कहते हुए बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाया कि किसानों के नाम पर, कृषि मैप के नाम पर अरबों रुपए की लूट की गई है।

अगर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री में थोड़ा सा भी नैतिकता है तो यह बातावे की कृषि रोड मैप के नाम पर बिहार के किसी एक जिला के एक प्रखंड में एक योजना को सत्यापित कर बतावे की किसानों को दिए गए अनुदान से लगाए गए बागबानी बताए। श्री कुमार ने यह भी कहा कि पिछले 15 वर्षों में पशुपालन विभाग द्वारा बिहार में अरबों रुपए किसानों के नाम पर माफीयाओ द्वारा फर्जी निकासी कर सरकारी खजाना को लूटा गया है। उन्होंने कहा कि किसानों का समस्या है। मजदूरों के लिए भी 15 वर्षों में एक सूई का फैक्ट्री लगा है। बिहार के 40 लाख लोग बिहार से पलायन क्यों करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में एक सूई का फैक्ट्री लगा ही तो बाताए। साथ में यह भी बताए कि बिहार से बाहर लोग क्यों जाते है। छात्रों के साथ भी धोखा देने का आरोप लगाया कि एक भी अच्छे संस्थान बिहार में नहीं लगाए गए हैं। अंत में उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ एवं संबंध डीग्री महाविद्यालय के शिक्षकों का अनुदान क्यों नहीं भुगतान हुआ। समान काम के लिए समान वेतन नहीं दिया जाना भी शिक्षकों के साथ अपमान एवं बिहार के नौनिहालो के साथ धोखा है। राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button