खलील रिजवी हत्याकांड के खिलाफ इनौस का प्रतिरोध मार्च

खलील रिजवी हत्याकांड के खिलाफ इनौस का प्रतिरोध मार्च

जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : मृतक मो० खलील को कुछ युवाओं द्वारा टार्चर करते हुए वायरल वीडियो की जांच हो- राम कुमार। समस्तीपुर को नफरत की आग में झोंकने की कोशिश के खिलाफ शा़ंतिकामी आवाम आगे आएं- आसिफ होदा। रुपौली निवासी खलील रिजवी हत्याकांड के खिलाफ इनौस के कार्यकर्ताओं ने मालगोदाम चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला. मार्च के दौरान कार्यकर्ता खलील रिजवी हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करने, खलील रिजवी को प्रताड़ित करने वाला वायरल वीडियो का जांच कराने, हत्यारों को जेल में बंद करने, उजियारपुर थाना के हाजत में महिला मौत की हत्या की न्यायिक जाॅच कराने, सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे। मार्च स्टेशन चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष.यक्ष राम कुमार ने किया. सभा का संचालन इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने किया. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला दहन किया गया.

 

नेताद्वय ने 24 फरवरी को जिलाव्यापी विरोध दिवस के तहत जिला के सभी प्रखंडों में नीतीश कुमार का पूतला दहन करने की घोषणा की. कार्यक्रम में कृष्ण कुमार, मो0 अलाउद्दीन, मो० सितारे, संजीत पासवान, प्रमोद कुमार झा, अनील चौधरी, तीलक सदा, गंगा पासवान, रंजीत राय, मनोज राय, मो0 सारुख, मो0 कमालुद्दीन समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button