विमेंस कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्या प्रो0 सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

विमेंस कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्या प्रो0 सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : आज विमेंस कॉलेज समस्तीपुर के प्रधानाचार्या प्रोफेसर सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं के विचारों को सम्मान मिलेगा तभी हम कहेंगे कि समाज में समानता स्थापित हो गया। महिलाएं हर क्षेत्र में नाम रौशन कर रही है। इस अवसर पर जिला महिला हेल्प लाइन की ओर से नुक्कड़-नाटक, पोस्टर कला, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लक्ष्मी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर अधिवक्ता श्वेता कुमारी पोद्दार एवं रंजु चौधरी ने महिलाओं के लिए संविधान के प्रावधानों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रा श्वेता, नेहा, चेतना, प्रीति विजया सिंह आदि ने गीत और कविता के माध्यम से जागरूक की।

इस अवसर पर महिला हेल्प लाइन की कुमारी ज्योति अर्चना, रोमा, पूजा, शिक्षक प्रो. पुनीता सिन्हा, प्रो. सोनी सलोनी, डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, फरहत जबीन, डॉ. प्रियंका लाल, डॉ आकांक्षा उपाध्याय, डॉ सुरेश साह, डॉ. रिंकी कुमारी, डॉ. कविता वर्मा, डॉ. सुप्रिया कुमारी, , डॉ. स्मिता कुमारी, डॉ. स्नेहलता, डॉ. स्वीटी दर्शन, डॉ. सोनी कुमारी, मीना ब्रहमाणी आदि सहित अधिक संख्या में छात्राए उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रीता चौहान ने किया । धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने दिया।

Related Articles

Back to top button