आपदा होने पर प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षण जरूरी।

आपदा होने पर प्रतिक्रिया के लिए प्रशिक्षण जरूरी।

जेटी न्यूज। मधुबनी।
आपदा जोखिम न्यूनीकरण को लेकर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के सयुक्त तत्वावधान में दिनांक 06 अप्रैल 2022 को समाहरणालय परिसर में होने वाले मॉक ड्रिल के आयोजन के संबंध में एनडीआरएफ, बिहटा, पटना से आई टीम के साथ अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी एवं अमेत विक्रम बैनामी, वरीय उप समाहर्ता द्वारा गहन चर्चा की गई। इस मॉक ड्रिल का मकसद जिले के लोगों में आपदा की स्थिति में किए जाने वाले प्रतिक्रिया पर जागरूकता पैदा करना है।

बताते चलें कि मधुबनी जिला सिस्मिक जोन की श्रेणी में आता है। बताया गया कि भूगर्भ विज्ञानियों को ऐसे क्षेत्र में भूकंप आने को लेकर आशंकाएं बनी हुई रहती हैं। ऐसे में जागरूकता ही एकमात्र बचाव का साधन है।

समाहरणालय में आहूत होने वाले मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर 9 एनडीआरएफ, बिहटा, पटना से दस सदस्यीय टीम इंस्पेक्टर मो. साजिद के नेतृत्व में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में जागरूकता अभियान संबंधी योजनाओं पर चर्चा हुई।

Related Articles

Back to top button