सिविल सर्जन ने किया बिस्फी पीएचसी का औचक निरीक्षण

सिविल सर्जन ने किया बिस्फी पीएचसी का औचक निरीक्षण

संतोष गिरि। बिस्फी।जेटी न्यूज ‌‌

बिस्फी। सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी का औचक निरीक्षण कर कई तरह के निर्देश दिए ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने आउटडोर मे दवा की उपलब्धता ,डाक्टरो का रोस्टर सहित कई आवश्यक बिंदुओं का अवलोकन की ।इसके बाद उन्होंने प्रसव गृह का निरीक्षण कर ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफों को कई आवश्यक निर्देश दिए ।जख्म प्रतिवेदन को लेकर भी चिकित्सको को कई तरह के आवश्यक निर्देश दिए ।इसके साथ ही सिविल सर्जन ने बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा करते हुए कई तरह के निर्देश दिए । उन्होंने चिकित्सको को जख्म प्रतिवेदन संबधित भी आवश्यक निर्देश दिए ।सिविल सर्जन श्री झा ने पीएचसी प्रभारी को सभी अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया ।

 

सिविलसर्जन को पंहुचते ही कुछ देर के लिए पीएचसी बिस्फी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया ।मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अयाची , प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो .रेजाउर रहमान ,लेखपाल पंकज कुमार ,बीसीएम इरशाद अली ,सुनील चौधरी ,कमलेश साफी ,रमेश भगत ,अराधना झा ,प्रीति कुमारी ,बिभा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button