.बिहार के खनन मंत्री बोलते है झूठ बालू का दर सातवे आसमान पर

बिहार के खनन मंत्री बोलते है झूठ बालू का दर सातवे आसमान पर
जे टी न्यूज़

पटना: बिहार के खनन मंत्री झूठ बोलते हैं. बालू की कीमत 81 सौ से 85 सौ के सीएफटी खुलेआम बेचे जा रहे हैं. जबकि हाजीपुर गांधी ब्रिज पुल से समस्तीपुर तक आने में जितने भी थाना पड़ते हैं उस थाने के थानेदार प्रति ट्रक ₹500 रुपए नाजायज़ वसूली किए जाते हैं. और कहीं नो एंट्री में जाना पड़ता है तो ट्राफिक पुलिस ₹200 कम से कम नजायज रूप से वसूली किए जाते हैं. जिस प्रकार जिस बालों का कीमत 25 सौ से ₹3000 होना चाहिए उस बालू का कीमत कालाबाजारी में बेचे जाने के कारण 8000 से लेकर ₹10000 में मकान बनाने के लिए मिलते हैं जिसका कागज या रसीद भी नहीं उपलब्ध हो पाते हैं. ट्रक चालकों ने बतलाया कि हाजीपुर गंगा ब्रिज थाना से समस्तीपुर तक एक ट्रक बालू लाने में अवैध रूप से 3000 से 3500 अवैध थानेदार को देने पड़ते हैं जिस-जिस थाना क्षेत्र से ट्रक गुजरती है उन तमाम थाना क्षेत्र में ₹500 प्रति ट्रक उन्हें दिया जाना एक सिस्टम बन गया.

Related Articles

Back to top button