आपातकाल में यात्री और संपतियों की सुरक्षा के लिए रेलवे कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

आपातकाल में यात्री और संपतियों की सुरक्षा के लिए रेलवे कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

 

जे टी न्यूज/प्रो अरुण कुमार

मधुबनी : पूर्वोत्तर रेलवे गौरखपुर कलोनी इकाई के तत्वावधान में नियंत्रक नागरिक सुरक्षा व उपमहाप्रबंधक के दिशा निर्देश पर जयनगर स्टेशन परिसर में रेल कर्मियो को आपातकाल में रेल यात्रियों व सम्पत्ति की सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य नागरिक सुरक्षा निरीक्षक गौरखपुर के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा संगठन के 28 स्वयं सेवकों की टीम ने रेल में अचानक आपातकालीन बचाव,घायल यात्रियों व कर्मियो के प्राथमिक उपचार व बचाव,अग्नि शमन के जुड़े पहलुओं पर सजीव प्रर्दशन के माध्यम से बचाव के ट्रिप्स बताये गये। संदीप चौरसिया द्वारा. प्राथमिक उपचार व बचाव,राजेश सिंह द्वारा आपातकालीन बचाव,अनीत कुमार द्वारा आग के प्रकार, उसके कारण,पहचान कर उसपर नियत्रंण पाने के तरीके,अग्निशमन यंत्र का प्रयोग को सजीव प्रदर्शन के माध्यम से प्रशीक्षण दिया गया। स्थानीय रेल कर्मियो में स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक,एसएम रमेश झा,बिनोद कुमार गुप्ता, गौतम पाठक,विष्णुदेव यादव,सत्यप्रकाश, आशिष कुमार,गोपाल मिश्रा,दिलीप सिंह,सुरेश कुमार,राजीव कुमार, अजय राम,मो.असलम समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

सुरक्षा स्वयसेवको में सुरक्षा निरीक्षक संजय कुमार सिंह,अनील कुमार, सुधीर सिंह,महेश चंद्र,संतोष यादव,प्रशांत गुप्ता, समशेर सिंह,दुर्गेश कुमार, सुनील कुमार, साहबलाल सिंह,राम अशीष, पी.के.श्रीवास्तव, वी.पी.गुप्ता, गिरिजेश सिंह,सुखराम,पी.के.सिंह,धर्मेंद्र सिंह,हरिशचंद्र,टी.के.सिंह,रविप्रताप सिंह,शामिल थे

Related Articles

Back to top button