डीवाईएफआई के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूर्वी चम्पारण के चकिया में आयोजित

डीवाईएफआई के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूर्वी चम्पारण के चकिया में आयोजित

जेटी न्युज,

पूर्वी चम्पारण :- भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर दिनांक 17-18 जून 2023 को पूर्वी चम्पारण के चकिया में प्रथम दिन डीवाईएफआई के झंझो तुलन राज्य अध्यक्ष मनोज चन्द्र बंसी ने ने किया। झंडों तुलन के उपरान्त शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित करते डीवाईएफआई के राष्ट्रीय महासचिव साथी हिमध्नराज भट्टाचार्या एवं बिहार के डीवाईएफआई के पूर्व सचिव साथी प्रकाश विप्लवी, अशोक मिश्र , एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजमंगल प्रसाद सतेन्द्र मिश्रा आदि ने बारी बारी से शहीद बेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया। जिसके उपरान्त प्रशिक्षण शिविर के अध्यक्षा करते डीवाईएफआई के राज्य सचिव रजनीश कुमार ने किया।

जिसको संबोधित करते डीवाईएफआई के राष्ट्रीय महासचिव साथी भट्टाचार्या ने कहा कि भाजपा सरकार को हटाने के लिए अगस्त माह से पूरे देश में डीवाईएफआई के द्रारा युवा यात्रा निकल कर सरकार के छात्र युवा, किसान मजदूर दलित पिछड़ों अल्पसंख्यक आदि के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक किया जाएगा उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा नौजवान परेशान हैं जब से भाजपा सरकार सत्ता में काबिज हुए हैं तब से सरकार सभी सरकारी संस्थाओं को घीरवी रख रहे हैं केन्द्र सरकार लागातार सभी सरकारी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। नौजवान सभा को संगठित करने पर विभिन्न पहलुओं पर विचार पूर्वक चर्चा किया। वही प्रकार विप्लव ने केन्द्र सरकार के खिलाफ आर पार की आन्दोलन करने का आवाहन नौजवानों से किया। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए अभी से ही पूरे बिहार में जन जागरण अभियान चलाने का आवाहन किया। मौके पर

Related Articles

Back to top button