दुकान की चोरी में दुकानदार ने बच्ची को बनाया बंधक, मां के मौखिक शिकायत पर पुलिस दल बल के साथ पहुंच करवाई बंधन मुक्त
समस्तीपुर:
जिला अंतर्गत कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना पंचायत वार्ड नंबर 9 में बीते 27-08-2022 दिन शनिवार को एक बच्ची को दुकान में चोरी करने के आरोप में दुकानदार ने बंधक बना लिया। बच्ची की पहचान रोशन दास की 8 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के रूप में की गई है। रविवार को बच्चे की मां रीता देवी के मौखिक शिकायत पर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी बल के साथ अजना वार्ड नंबर 9 में पहुंची। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार लड़की को पुलिस ने बंधक बनाया देखकर उसे मुक्त करवाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं दुकानदार संतोष दास का आरोप है कि मेरे घर के दुकान में सुनसान पाकर उक्त बच्ची सामान चुरा रही थी, चुकी वह बच्ची मेरे पड़ोस की थी इसलिए मैंने उसे पकड़ कर मां-बाप की प्रतीक्षा में रखा था, लेकिन बार-बार बुलावा पर भी मां-बाप नहीं आ रहे थे। जिसे कि मेरे अगल-बगल के पड़ोसी ने भी देखा है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
संपादिकृत ठाकुर वरुण कुमार