समस्तीपुर: मिथिलांचल के शिक्षाविदों को किया गया अटल शिक्षक सम्मान से सम्मानित

मिथिलांचल में शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षा विहार के निदेशक शुशांत चन्द्र मिश्र तथा उपनिदेशक प्रीति प्रियदर्शिनी को रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को अतिथियों द्वारा मोटीवेशन हेतु, मिथिला शिक्षा मंच के संयोजक प्रो. पी. के. झा प्रेम, कृष्णा एजुकेशनल ग्रुप के गिरिश कुमार झा, एस. मिश्रा फिजिक्स क्लासेस के ई. सुतिक्षण मिश्रा को पटना के अटल सभागार में आयोजित अटल शिक्षक सम्मान समारोह में बिहार सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डाॅ. संजय पासवान, नालन्दा ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति डाॅ. के. सी. सिन्हा, वित्त संपोषित शिक्षक नेता प्रो. गणेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षाविदों के अटल शिक्षक सम्मान मिलने पर विभिन्न मिथिला सेवी संस्थाओं एंव मिथिला सेवीयों ने इसे मिथिला का सम्मान कहकर पांचों शिक्षकों को बधाई दी है। बधाई देने वालों में मिथिला मंथन के संरक्षण आचार्य संजय शास्त्री, सुरेश पासवान, संस्कृत विकास संस्थानम् के निदेशक प्रो. युगल किशोर झा, अनामिका झा, मिथिला सेवी डाॅ. उमेश कांत चौधरी, प्रो. के. एन. सिंह, ई. मनोहर सिंह, डाॅ. सत्यनारायण महतो, प्रो. प्रमोद कुमार चौधरी, प्रो. हीरा झा, डाॅ. ममता झा, मिथलानी सोनी चौधरी, रेखा झा, डाॅ संजय झा, ललन कुमार चौधरी, विजय कुमार मिश्र आदि ने दूरभाष पर बधाई दी है।

संपादिकृत ठाकुर वरुण कुमार

Related Articles

Back to top button