विश्वविद्यालय की प्रति- कुलपति प्रो डॉली सिन्हा द्वारा तृतीय खण्ड की संचालित परीक्षा का किया गया औचक निरीक्षण

 

विश्वविद्यालय की प्रति- कुलपति प्रो डॉली सिन्हा द्वारा तृतीय खण्ड की संचालित परीक्षा का किया गया औचक निरीक्षण
जे टी न्यूज़

दरभंगा: प्रति कुलपति प्रो डॉली सिन्हा के द्वारा वर्तमान में चल रहे स्नातक तृतीय खण्ड की परीक्षा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में वे आज दिनांक 28.09.2022 को दरभंगा जिलांतर्गत सब डिविजिनल डिग्री कॉलेज, बेनीपुर तथा जनता कोशी कॉलेज, बिरौल का औचक निरीक्षण किया। उक्त दोनों केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त तथा संतोषप्रद पाया गया। दोनों केन्द्रों पर संबंधित प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा कर्मचारियों के साथ शैक्षणिक एवं प्रसाशनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए अनेक सुझाव प्रति कुलपति के द्वारा दिया गया। साथ ही ससमय नैक मूल्यांकन करवाने हेतु भी सुझाव दिये गये। संबंधित महाविद्यालय प्रशासन से बात करते हुए प्रति कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति के दिशा- निर्देश के अनुसार शैक्षणिक कार्यों के साथ ही परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य बेहतर ढंग से संचालित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हाल ही में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होने से अब विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर हो गई है, जिससे पठन- पाठन, परीक्षा- संचालन एवं मूल्यांकन के साथ ही प्रशासनिक कार्यों में भी आसानी हुई है। पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति से नैक कार्यों में गति आयी है तथा मूल्यांकन कराना भी महाविद्यालयों के लिए सुविधाजनक होगा।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ निजी सहायक प्रणव कुमार भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button