समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ पर साइकिल सवार युवक को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत। रमेश शंकर झा ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

🔊 Listen This News       रमेश शंकर झा ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के मुक्तापुर रेलवे स्टेशन के सामने समस्तीपुर दरभंगा पथ पर बाजार समिति से साइकिल पर सवार होकर प्याज का बोरा लादकर चला युवक को पीछे से FCI का चावल लदा हुआ ट्रक ने कुचल दिया। जिससे […]

Loading

 

 

 

रमेश शंकर झा ठाकुर वरुण कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के मुक्तापुर रेलवे स्टेशन के सामने समस्तीपुर दरभंगा पथ पर बाजार समिति से साइकिल पर सवार होकर प्याज का बोरा लादकर चला युवक को पीछे से FCI का चावल लदा हुआ ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उस व्यक्ति को घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीँ ट्रक का नंबर BR 1 G/ 4669 है। मृतक युवक की पहचान चंदन कुमार उम्र 19 वर्ष पिता राम सजीवन साहनी ग्राम+पोस्ट गोपालपुर थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर के रूप में हुई है। मौके पर स्थानीय थाना के पुलिस पहुच चुकी थी, घर वाले भी मौके पर पहुंचकर, स्थानीय लोगों की मदद से रोड़ को जाम किया हुआ था।

Loading