जिला में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा – एम डी

जिला में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा – एम डी

राजा बगिचा में बिजली चोरी रोकने में नाकाम बिजली विभाग

 

जे टी न्यूज़, गया : बिहार स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंटरनेशनल पूरे भारत में अव्वल है। नॉर्थ बिहार में 10,25,686 एवं साउथ बिहार में 11,59,238 राज्य में कुल इक्कीस लाख चोरासी हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं राज्य में कुल 171.5लाख मीटर लगाने है। बिहार के सभी उपयोगिताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना आवश्यक है लेकिन गया शहर के राजा बगीचा में गया शहर के पंचायती अखाड़ा में स्मार्ट मीटर ना लगने से भीषण बिजली चोरी हो रही है इसका ध्यान बिजली विभाग के अधिकारी किसी पर भी के दबाव में कोई कार्य कर नहीं रहे हैं सदस्य अभी जानते से अपील है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉल करने में सहयोग करें। इस माह से गया जिला में भी स्मार्ट मीटर इंटरनेशनल का कार्ड शुरू कर दिया जाएगा यह यह शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में मीटर लगाया जाएगा गया जिले में कल 6 लाख 5 0164 मीटर लगाने का लक्ष्य है गया में इटली स्मार्ट द्वारा स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा यह काम पूरे बिहार में युद्धस्तर पर चल रहा है लोकप्रिय सीएमडी संजीव हंस द्वारा मुख्यालय स्तर पर मॉर्निटेरीग की जा रही है। और एचडी द्वारा प्रतिदिन मीटर इंस्टॉलेशन की अपडेट ली जा रही है इसके साथ ही स्टेट की बनाई जा रही है हर विद्युत सर्कल में मेगा कैंप का आयोजन कर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के विषय में जागरूक किया जा रहा है इस स्मार्ट मीटर लगाने से कई फायदे भी हैं स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाया जाता है मी लगवाते समय गुप्ता अपना मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कर दे स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को रिचार्ज हेतु रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजो जाएगा मैसेज भेजने के बाद रिचार्ज के लिए तीन दिन का समय दिया जाता है इसके बाद रिचार्ज नहीं होने पर 10 से 1:00 के बीच बिजली काट दी जाएगी रिचार्ज होने के बाद बिजली 100 तक चालू हो जाती है अपने दैनिक साप्ताहिक के मासिक बिजली खपत भी देख सकते हैं अपने जरूरत के अनुसार मीटर रिचार्ज करने की भी सुविधा है बिल जमा करना हेतु बिजली करावे जाने की कोई आवश्यकता नहीं है ऑटोमेटिक बिल्डिंग फीचर से लेंस स्मार्ट मीटर में एरर फ्री बिलिंग होती है पूर्व में कनेक्शन लिया गया सिक्योरिटी डिपाजिट भी एक वर्ष की अवधि में उपभोक्ताओं को एडजस्टमेंट के माध्यम से रिफंड कर दिया जाएगा एवं स्मार्ट मीटर में नए कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट करने की जरूरत नहीं है उपभोक्ताओं को एक्सेस डिमांड चार्ज के लिए 6 महीने का समय मिलता है इस अवधि में वह अपनी खपत को देखकर आवश्यकता अनुसार अपना लोड बढ़ा लेते हैं उन्हें एक्सेस डिमांड चार्ज नहीं लगेगा उपभोक्ताओं को न सिर्फ पूर्व में समय रहते बिल न जमा करने की स्थिति पर लगने वाले प्रसिद्ध से छुटकारा मिलता है बल्कि बैलेंस खत्म होने से पहले मीटर रिचार्ज का उपभोक्ताओं को 2% का एवं ऑनलाइन रिचार्ज करने पर 3% का अधिक छूट भी मिलती है उपभोक्ताओं द्वारा ग्रिड कनेक्टेड सोलर पैनल इंस्टॉल करने की स्थिति में स्मार्ट मीटर बदलकर अगला मीटर लगाने की जरूरत नहीं है

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button