लदनियां प्रखंड के महथा ग्राम कचहरी के पंचों ने सरपंच के अगुवाई में अपनी मांगों के समर्थन में करेंगे आंदोलन

लदनियां प्रखंड के महथा ग्राम कचहरी के पंचों ने सरपंच के अगुवाई में अपनी मांगों के समर्थन में करेंगे आंदोलन
प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी। मधुबनी जिले के महथा लदनियां ग्राम कचहरी में ग्राम कचहरी पंचों की बैठक सरपंच मंजू देवी की अध्यक्षता में शनिवार को अहम बैठक में हुई।
बैठक में कार्यकारिणी एवं आमसभा की सूचना ग्राम कचहरी पंचों को नहीं देने, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सही तरीके से नहीं होने, पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य में पदाधिकारी एवं वार्ड सदस्यों द्वारा ग्राम कचहरी सरपंच एवं पंचों से सहयोग नहीं लेने, शौचालय चयन सूची का प्रति सरपंच को भी उपलब्ध कराने, पीएम आवास योजना में चयनित सूची का प्रति सरपंच को उपलब्ध कराने, मध्याह्न भोजन स्कूली बच्चों को मेनू के नहीं दिये जाने, महथा पंचायत में हों रहे विकास कार्यों में धांधली पर रोक लगाने, 60 वर्ष पूर्ण होने वाले सभी जरूरतमंदों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने, राशनकार्ड से बंचित जरूरतमंदों को राशनकार्ड मुहैय्या कराने के अलावा खादी भंडार के पास बने शौचालय शीघ्र चालू करने एवं लदनियां बाजार में सामुदायिक शौचालय निर्माण करबाने जैसे विभिन्न विषयों पर बिचार विमर्श किया गया।
साथ ही अगर हमारी मांगों की प्रशासन गम्भीरता से नहीं लिया तो हमलोग आंदोलन करेंगे।


बैठक में सुनील झा, विंदेश्वर प्रसाद साह,लखी दास, जितेन्द्र राम, मंगनी राम, ममता देवी, मंजुला देवी चंद्रकला देवी,मो.मंजर,रामाशीष मंडल एवं शिव चंद्र चौधरी ,कुमरखत पूर्वी पंचायत के सरपंच विरेन्द्र कुमार यादव ने भी मांगों की समर्थन किया है।

Related Articles

Back to top button