वाटर कलर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, बच्चों में दिखा काफी उत्साह

मधुबनी। झंझारपुर अनुमंडल के नवानी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवानी (कन्या) के प्रांगण में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था “गाम-घर : नवानी” द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी “वाटर कलर चित्रकला प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया। वाटर कलर प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के करीब 57 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कला का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद डॉ.नरेश झा ने बच्चों के उत्साह को देख हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक आनंद दास गौतम को साधुवाद देते हुए डॉ झा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन गांव में होने से गांव के बच्चों को संवारने का काम किया है। यह गांव समाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नाट्यकर्मी हिमांशु कर्ण ने कहा कि मिथिलांचल सदा से कला के लिए विश्व विख्यात रहा है। मिथिला पेंटिंग की चर्चा करते हुए कहा कि मिथिला पेंटिंग को लेकर जिले के कई हस्तियों को राष्ट्रपति पुरस्कार व पद्मश्री सम्मान से भारत सरकार ने सम्मानित करने का काम किया है। गाम घर नवानी द्वारा आयोजित वाटर कलर चित्रकला प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवानी की छात्रा प्रतिभा कुमारी को प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवानी की छात्रा अंजली कुमारी को द्वितीय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय (कन्या), नवानी की छात्रा सावित्री कुमारी तृतीय स्थान पर रही। संस्था द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के साथ ही टॉप टेन प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।प्रतियोगिता के संयोजक आनंद दास गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नवानी उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवानी (कन्या), मध्य विद्यालय बिष्टौल, मध्य विद्यालय खड़ौआ, मध्य विद्यालय सिरखरिया एवं मध्य विद्यालय धेपुरा स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित किये जाएंगे। मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षाविद डॉ. नरेश झा, मुख्य अतिथि पूर्व प्रखंड प्रमुख अनुप कुमार कश्यप, अतिथि सरपंच शंकर ठाकुर, अमोद ठाकुर, वार्ड मेंबर किरण देवी, निर्णायक मंडली के शिव कुमार एवं संजीव दास के अलावा शिक्षक विंदेश्वर जी, रामशंकर मंडल, अवधेश कुमार, अमरेंद्र जी, शिक्षिका मेघा कुमारी, कौशल्या कुमारी, सुरैया प्रवीण आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

Related Articles

Back to top button