कटिहार में नरसंहार के दोषी मोहन ठाकुर को गिरफ्तार करे सरकार- आइसा भूमाफियाओं को सरंक्षण देना बंद करे बिहार सरकार- आइसा

कटिहार में नरसंहार के दोषी मोहन ठाकुर को गिरफ्तार करे सरकार- आइसा
भूमाफियाओं को सरंक्षण देना बंद करे बिहार सरकार- आइसा
जे टी न्यूज़


पटना : छात्र संगठन आइसा ने कटिहार में हुए नरसंहार के खिलाफ पटना विश्वविद्यालय के गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया. पटना कॉलेज से मार्च निकाल कर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए आइसा कार्यकर्ता विश्वविद्यालय गेट पहुंचे एवं पुतला दहन किया. आइसा बिहार राज्य अध्यक्ष विकाश यादव ने कहा कि बिहार में सत्तासीन सरकार कटिहार में सामंतियों के द्वारा लोगों की हत्या किए जाने के मुद्दे पर चुप्प है. सामाजिक न्याय एवं जनपक्षधर होने का दावा करने वाली सरकार सामंतियों के सामने घुटने टेके हुई है. सुनवाई की सरकार का दावा करने वाले तेजस्वी यादव को जवाब देना होगा. बिहार के भीतर शासन का भाजपाई तरीका महागठबंधन की सरकार को छोड़ना होगा. बिहार के भीतर सामंतों के मनोबल कम करने के बजाए सरकार मनोबल बढ़ा रही हैं. विश्वविद्यालय सचिव कुमार दिव्यम एवं अध्यक्ष नीरज यादव ने कहा कि सुशासन का दावा करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री का दावा फेल है. बिहार के भीतर भूमी सुधार कानून लागू होना चाहिए, भूमीहीनों को जमीन मिलनी चाहिए. सामंतों एवं भूमाफियाओं पर लगाम लगना चाहिए. आइसा मामले के मुख्य अभियुक्त मोहन ठाकुर को गिरफ्तार करने की मांग करता है एवं मामले की सीबीआई जाँच की मांग करता है .
प्रदर्शन में बिहार राज्य अध्यक्ष विकाश यादव, विश्वविद्यालय सचिव कुमार दिव्यम, अध्यक्ष नीरज यादव, आदित्य रंजन, आशीष साह, चंदन यादव, अनिमेष कुमार, राजा सिंह, समीर कुमार, नीरज कुमार,पटना कॉलेज काउंसलर नीतीश कुमार सहित दर्ज़नो छात्र मौजूद थें.

Related Articles

Back to top button