अध्यक्ष का. डी. रविन्द्रन की अध्यक्षता में गन्ना किसान महासंघ की बैठक आयोजित

अध्यक्ष का. डी. रविन्द्रन की अध्यक्षता में गन्ना किसान महासंघ की बैठक आयोजित

जे टी न्यूज़
बेतिया : अखिल भारतीय गन्ना किसान महासंघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक 29 दिसम्बर की शाम को ओनलाइन अध्यक्ष का. डी. रविन्द्रन की अध्यक्षता में हुई. निर्णय हुआ कि हम आंदोलन कर मांग करेंगे कि गन्ना की कीमत 500/- क्वींटल से कम न हो,(लागत से डेढ़ा) , अन्य उत्पादों में हिस्सेदारी मिले, चीनी मिलों के पास बकाये का तत्काल भूगतान हो, बंद मिलों को तत्काल खोला जाए, रंगराजन कमेटी के रिपोर्ट को तत्काल रद्द किया जाए. संगठन को मजबूत और विस्तारित करने का निर्णय हुआ. मार्च के अंदर राज्य स्तर की बैठक कर राज्य कन्वेंशन या सम्मेलन कर बजाब्ता कमेटी का गठन हो तथा सदस्यता की जाए. यह नोट किया गया कि तामिलनाडु यूनिट लगातार आंदोलन और संगठन के स्तर पर सक्रिय रहा है, इसके अलावा कई राज्यों में छीटफूट आंदोलन हुए हैं. उन्हें तेज करने और संगठित करने की जरूरत है. हमारा संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के 26 जनवरी जिलों में ट्रैक्टर मार्च एवम अन्य आह्वानो में शामिल होगा . साथ हीं हमलोग किसान सभा, सीटू और खेतमजदूर यूनियन के 5 अप्रैल के संयुक्त दिल्ली रैली में भागीदारी करेंगे और 6 अप्रैल को संसद के सामने गन्ना किसानों का धरना होगा. बैठक में तमिलनाडु, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, तेलांगना, महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखण्ड, मध्यप्रदेश के साथी शामिल हुए. पंजाब और हरियाणा ने बाद में रिपोर्ट भेजा है. राज्यों के प्रतिनिधियों के अलावे केंद् से अ. भा.किसान सभा के उपाध्यक्ष का. हन्नान मोल्ला और वित् सचिव का. पी. कृष्ण प्रसाद भी शामिल थे.

Related Articles

Back to top button