जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा जिले में शिक्षकों के बीच नवाचार को लेकर बैठक आयोजित

,

जे टी न्यू, समस्तीपुर: जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा जिले में शिक्षकों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समाहरणालय सभा कक्ष में नवाचारी शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई।जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बेहतर कार्य करने के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान होना बेहद जरूरी है, इससे नये-नये

विचार आते हैं तथा कार्य करने वालों को नई ऊर्जा प्राप्त होती है।उनके द्वारा बताया गया कि इसमें संवाद का महत्वपूर्ण योगदान होता है । नवाचारी शिक्षकों के साथ आयोजित इस बैठक में जिला पदाधिकारी को शिक्षकों के नवाचारी पहल की जानकारी दी गई । बैठक के दौरान बताया गया कि जिले के विभिन्न स्कूलों में जो बेहतर

कार्य किए जा रहे हैं ,उसकी पहचान के लिए एक मंच उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रारंभिक विद्यालय के साथ-साथ माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तर पर किए जा रहे हैं नवाचारी पहल से दूसरे शिक्षकों को भी अवगत कराया जाएगा, जिससे जिले के अन्य स्कूल तक नवाचारी पहल का प्रसार होगा। बेहतर कार्य के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा और जिले के नवाचारी शिक्षकों का एक समूह बनेगा ।


इस बैठक में डीईओ मदन राय, डीपीओ एसएसए मानवेन्द्र कुमार राय, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता, एडीपीसी राजेश कुमार ठाकुर, एचएम सौरभ कुमार, श्रीनाथ ठाकुर, अखिलेश ठाकुर, विभा कुमारी, ब्रजदेव बली प्रसाद वर्मा, अनंत कुमार राय, मेघन सहनी, इंतखाब आलम, देवेन्द्र चौधरी, वैद्यनाथ रजक, मनीष चन्द्र

प्रसाद, विकास कुमार गुप्ता, विनोद कुमार विमल, गगन कुमार, सुरैया परवीन, डॉ संजय प्रसाद, रत्नेश कुमार, सतीश कुमार, मदन कुमार, प्रीति कुमारी, सुनील कुमार, अमरनाथ झा, माला साहू, रितुराज जयसवाल, राकेश कुमार साफी, अनिल पांडेय, हर्ष झा, अनिल कुमार प्रभाकर, महेश प्रसाद यादव, सुनिता कुमारी, नीरा कुमारी,

परमानंद सहनी, रामभूषण दास, मंजू सहनी, आलोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button