तेजस्वी आज करेंगे रामदेव वर्मा की प्रतिमा का अनावरण!
तेजस्वी आज करेंगे रामदेव वर्मा की प्रतिमा का अनावरण!
अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य संयुक्त रूप से दिवंगत नेता कामरेड रामदेव वर्मा के प्रतिमा का सोमवार को अनावरण करेंगे।यह कार्यक्रम विभूतिपुर प्रखंड के पतैलिया गांव स्थित दिवंगत नेता के आवासीय परिसर में उनकी प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित की गई है। प्रतिमा के अनावरण के पश्चात पुस्तकालय भवन के बगल में आयोजित कार्यक्रम को दोनो नेता संबोधित करेंगे। इसके लिए पार्टी द्वारा तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। कार्यक्रम को लेकर पतैलिया पुस्तकालय भवन में भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक ललन कुमार की अध्यक्षता में एवं जिला सचिव उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में रविवार को संपन्न हुआ।

बैठक में 22 मई को आयोजित कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने की प्रतिबद्धता की समीक्षा की गई। इसमें सुरक्षा व्यवस्था के सफल संचालन के लिए बनाए गए हैं। बता दें कि विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से रामदेव वर्मा 6 बार विधायक रह चुके थे। वर्ष 1980 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। तब से जीवन के अंतिम क्षण तक आम जनता के बीच रहे।



