गाड़ी पार्किंग विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प एक महिला सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल


संगम विहार, दिल्ली (निज संवाददाता ) : आप को बताते चले की अगर आप या आपका परिवार का कोई सदस्य अकस्मात् बीमार पड़ गए तो गली से बाहर नहीं निकल सकते। दिल्ली में आए दिन गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद होता रहता है यही विवाद एक गंभीर रूप ले लेता है।

अगर बात पार्किंग की करे तो संगम विहार के फ्लैट वाली गली में सड़क पर ही लोग पार्किंग कर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते है जिस से आप लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अगर गली में कोई अचानक बीमार हो गया हो और उसे अस्पताल तक ले जाना हो तो आप गली से बाहर एम्बुलेंस से नहीं ले जा सकते है ,

मतलब आपका बीमार व्यक्ति भगवन भरोसे बच जाये तो कोई बड़ी बात नहीं। इस मामले को लेकर के कुछ बुद्धिजीवी लोगो ने पहल भी किया लेकिन मामला वही ढाक के तीन पात रहा। बिगत रात्रि संगम विहार के फ्लैट वाली गली में पार्किंग मतलब गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए बिवाद में झड़प हुई जिसमे एक महिला सहित एक पुरुष

गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ बुद्धिजीवी लोगो के हस्तक्षेप पर मामले को ख़त्म किया गया। सब से बाद सवाल उठता है की गली के सभी लोगो को आकस्मिक जरूरत होती है तो कभी भी किसी को भी आकस्मिक उपचार हेतु जाना पड़ सकता है तो गली से सभी बुद्धिजीवी लोग आपस में बैठ कर क्यों नहीं इस मामले को

गम्भीरता से लेते हुए हल निकल लेते है। अगर इस तरह बिबाद होता रहे तो कोई बड़ी घटना घट जाए तो कोई बड़ी बात नहीं। सूत्रों के अनुसार बिगत रात्रि पार्किंग बिबाद में मनीष झा और उनकी सासु माँ झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गई।

Related Articles

Back to top button