बढ़ते अपराध एवं जन सुरक्षा के मद्देनजर शुंभा एवं कंठारी के बीच ओपी थाना स्थापित करने की उठायी मांग

बढ़ते अपराध एवं जन सुरक्षा के मद्देनजर शुंभा एवं कंठारी के बीच ओपी थाना स्थापित करने की उठायी मांग

बगुलिया से शुंभा तक अर्द्ध निर्मित रोड का निर्माण जल्द हो – श्रवण कुमार

जर्जर सड़क एवं गड्ढा में जमे पानी की निकासी, सड़क की मरम्मति, नाला निर्माण की जल्द व्यवस्था हो – रंजीत पासवान
जे टी न्यूज़

शुभा अलौली,खगड़िया : देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के तत्वाधान में अलौली प्रखंड अंतर्गत शुभा पंचायत में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक किरण देव यादव ने किया। बैठक में सरपंच पंच उपसरपंच वार्ड सदस्य जनप्रतिनिधि सहित दर्जनों गणमान्य ग्रामीण बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। बैठक में समाज का सर्वांगीण विकास एवं समस्या समाधान करने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में ओपी थाना स्थापित करने, अर्ध निर्मित सड़क निर्माण करने, जल निकासी करने, नाला निर्माण करने, सड़क का मरम्मत करने आदि समस्या समाधान हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। बैठक में बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध, हत्या जानलेवा हमला छिनतई अराजकता की घटना के मद्देनजर एवं सुरक्षा के सवाल को लेकर शुंभा एवं कंठारी के बीच ओपी थाना स्थापित करने की मांग जिला प्रशासन एवं सरकार से किया। कहा कि आए दिन इस क्षेत्र में आये दिन घटनाएं होती रहती है। क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण ओपी थाना का निर्माण करना अति आवश्यक है। बैठक में पंच सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार रंजीत पासवान, दिनेश सिंह भूपेंद्र पधार संजय पवार महेंद्र पोद्दार , अशोक कुमार, राजनीति पोद्दार , मनोज कुमार , पत्रकार प्रवीण प्रियांशु कुमार, उपसरपंच कृष्णा पासवान, वार्ड सदस्य गब्बर पासवान, विजय पोद्दार, दुलार चंद शाह आदि ने क्षेत्र की समस्या समाधान एवं विकास के मद्देनजर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। शुंभा सरपंच सह संघ के उपाध्यक्ष रंजीत पासवान ने कहा कि सड़कों पर गड्ढा होने से सड़क के बरसात के पानी से तालाब में तब्दील हो गया है जिससे आवागमन में कठिनाइयां होती है जल निकासी हेतु नाला अति आवश्यक है।
प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार ने कहा कि रौन से बगुलिया होते हुए शुंभा तक जाने वाली रोड बगुलिया से शुंभा तक अर्ध निर्मित है जिससे आवागमन की कठिनाइयां होती है, जल्द निर्माण करने की मांग किया।

Related Articles

Back to top button