खानपुर प्रखंड क्षेत्र ग्रीन पार्क स्टेडियम रेबड़ा में हुआ टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन। रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

खेल हमे अनुशासित जीवन जीने को सीखाता है:- *स्वर्णिमा।*

रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रीन पार्क स्टेडियम रेबड़ा में आज क्रिकेट टीम की फाइनल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें चकवाखर एवं सिंगियाही की टीम खेली। बता दें कि की पिछले एक सप्ताह से यहाँ कई टीमो ने खेली थी जिसके बाद आज फाइनल मैच का आयोजन किया गया।आज के खेल में सिंगियाही टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। वहीँ बैटिंग करते हुए चकवाखर की टीम ने 33 रन बनाकर ऑल आउट हो गए। जिसके जबाब में सिंगियाही की टीम ने 7 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर लीया। आज के खेल में मैन ऑफ द मैच नीतीश कुमार एवं मैन ऑफ द सिरीज़ शुभम कुमार को घोषित किया गया। दोनों को जिलापार्षद द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। जिसमे एम्पायर के रूप में अमरदीप उर्फ छोटू, दीपक कुमार व गुलशन कुमार काम कर रहे थे। जबकि कॉमेंटेटर के रूप में ब्रजेश कुमार राय ने  काम किया। खेल के उपरांत स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह के हाथों विजेता टीम को एलसीडी टीवी व शील्ड प्रदान किया गया। जबकि उप विजेता टीम को रेंजर साइकिल एवं शील्ड आयोजक के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में खिलाड़ियों एवं युवाओं को सम्बोधित करते हुए जिलापार्षद ने कहा कि खेल से  बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है।यह हमें अनुशासन के साथ जीवन जीना सिखाता है।अतः सबो को खेलना चाहिए।
आयोजक मंडल में केदार प्रसाद राय, आदर्श कुमार, कृष्ण कुमार, नवीन कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button