मुख्यमंत्री करेंगे रूपसपुर खगहा में जल जीवन हरियाली योजना का निरीक्षण

मुख्यमंत्री करेंगे रूपसपुर खगहा में जल जीवन हरियाली योजना का निरीक्षण

दुल्हन की तरह सजाने में जुटे अधिकारी


पूर्णिया : जिले के मीरगंज के रूपसपुर खगहा में 7 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आएंगे। उनके आने की तैयारी में रूपसपुर खगहा पंचायत में तमाम व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

दिन रात जिले के आला अधिकारी और सभी विभाग के कर्मी व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। एक तरफ जहां रूपसपुर खगहा में पंचायत सरकार भवन का रंग रोगन किया जा रहा है वहीं आंगनवाड़ी केंद्र, पशु चिकित्सालय, पैक्स कार्यालय, विद्यालय, पुस्तकालय, तालाब, पार्क, का जीर्णोउद्धार किया जा रहा है।

जिस सड़क से मुख्यमंत्री गुजरेंगे उन सड़कों को रातो रात बना दिया गया है। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान कोई त्रुटि न रह जाए इसको लेकर लगातार आला अधिकारी काम कर रहे हैं ।

तालाब के चारों तरफ रंग रोगन, दीवाल पेंटिंग और कोलकाता से लाए गए घास को लगाया गया है। वहीं एक रेडीमेड पार्क का भी निर्माण किया गया है। तालाब में स्वच्छ जल को ध्यान में रखकर पानी की मुकम्मल व्यवस्था की गई है।

साथ ही जल संरक्षण की दिशा में सभी सरकारी बिल्डिंग से वर्षा जल को संरक्षित करने हेतु टैंक का निर्माण और ओवरफ्लो करने पर तालाब में पानी जाने की व्यवस्था दुरुस्त की गई है।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री इन दिनों जल जीवन हरियाली योजना यात्रा पर सूबे के विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं और वे वही जा रहे हैं, जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तय किया जाता है करोड़ों रुपए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर खर्च किए जा रहे हैं। पूर्णिया में मुख्यमंत्री का रात्रि प्रवास भी है। लिहाजा रूपसपुर खगहा से पूर्णिया आने वाली सड़कें, सर्किट हाउस जाने वाली सड़कें, जिला समाहरणालय जाने वाली सड़कों को बनाया जा रहा है। साथ-साथ सड़क किनारे के अतिक्रमण को भी हटाने जा रहा है।
मुख्यमंत्री के आगमन पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी लगाए गए हैं। ताकि परिंदा भी पर न मार सके हालांकि पूर्णिया में उनकी कोई जनसभा नहीं है। बावजूद इसके दूसरे जिले के पुलिस बल को भी पूर्णिया में तैनात किया जा रहा है। जगह-जगह बैरिकेडिंग किए जा रहे हैं । सुबे के मुखिया के आगमन को लेकर जहां लोगों में उत्साह है। वहीं उनके आगमन से कई लोगों की परेशानी भी हो रही है। सड़क किनारे अपना सामान बेचने वाले लोगों पर आज पुलिस का डंडा चला और उन्हें वहां से हटा दिया गया है।
मुख्यमंत्री जब भी पूर्णिया मे रहते है वे मोर्निग वाक् करने ध्रुव उद्यान जाते है लिहाजा जिला प्रसाशन ने ध्रुव उद्यान को नया लुक देने का काम शुरू कर दिया है और बोटनिकल गार्डन की तरह हाईटेक किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button