8 जनवरी को भारत बंद , वामपंथी दलों के संगठन ने क्या एलान

8 जनवरी को भारत बंद , वामपंथी दलों के संगठन ने क्या एलान

बेतिया (पश्चिम चंपारण )::-आज वामदलों सी पी आई(एम),सी पी आई, भाकपा (माले)द्वारा 8 जनवरी को मजदूर संगठनों के अखिल भारतीय हड़ताल तथा 250 किसान संगठनोंकी अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय &समिति द्वारा सम्पूर्ण ग्रामीण भारत बन्द के समर्थन में नरकटियागंज भगत सिंह चौक पर धरना दिया गया ।वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार देश के किसान ,मजदूर ,छात्र ,नौजवान के समस्याओं के समाधान के बदले साम्प्रदायिक उन्माद फैलाकर लोगों का ध्यान भटका रही है ।उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून ,राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर बना कर गरीब ,आदिवासी ,दलित ,अल्प

संख्यक, अतिपिछड़ों को परेशान करना चाहती है
8 जनवरी को अखिल भारतीय स्तर पर ऐतिहासिक हड़ताल होगा ।

जिसमें 50 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे ।वामदल इस हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरेगा ।
आज बेतिया में बिहार सरकार के मंत्री मंगल पाण्डेय के आगमन पर बजरंग दल के लोगों ने जंगी मस्जिद के पास अल्पसंख्यकों से टकराने का प्रयास किया । जिसका इस धरना के माध्यम से तीब्र भर्त्सना करते हुए साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने की अपील करते हैं ।

धरना की अध्यक्षता सी पी एम जिला मंत्री प्रभुराज नारायण राव ने की ।

धरना को भाकपा (माले)के रविन्द्र कुमार रवि ,मुख्तार मियां, केदार राम सीपीआई के जवाहर प्रसाद ,राधामोहन यादव ,सुबोध मुखिया ,गंगा वर्मा ,राजकुमार सिंह ,खलकुजमा, चन्द्र भूषण सिंह ,नसीम अख्तर सीपीएम के भूलन यादव,शंकर दयाल गुप्ता ,बसंत शर्मा ,उमेश यादव

आदि ने सम्बोधित किया ।

Related Articles

Back to top button