आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगा कर अपनी माँगो के समर्थन में जताया बिरोध

मधुबनी।

आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (अमसा) बिहार एवं असब बिहार के संयुक्त आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में संविदागत आयुष एवं आरबीएसके चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार का विरोध जताया है । सरकार के दोरंगी नीति के विरोध में सूबे के सभी संविदागत आयुष चिकित्सक 10 से 12 मई तक काला बिल्ला लगाकर ओपीडी व अन्य कार्यों का संचालन करेंगे । उक्त आशय की जानकारी अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर के कोविड केयर सेंटर में कार्यरत आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोशिएशन जिला इकाई के सचिव डॉ पवन कुमार ने प्रेस को दी है । जिला इकाई के सचिव आयुष चिकित्सक डॉ. कुमार ने कहा कि अगर सरकार संघ के मांगों पर विचार नहीं करती है तो आगामी 15 मई को बिहार के सभी आयुष चिकित्सक होम आइसोलेशन में चले जायेंगे । जिसकी सारी जवाबदेही सरकार पर होगी । उन्होंने बताया कि इस आशय का पत्र अमसा के जिला अध्यक्ष डॉ.मदन प्रसाद एवं सचिव डॉ पवन कुमार के संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन जिला पदाधिकारी मधुबनी एवं सिविल सर्जन सह जिला सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति मधुबनी को दिया जा चुका है । डॉ कुमार ने बताया कि हमारी मुख्य मांग सामान्य संविदागत चिकित्सक के समान 65 हजार रुपये मानदेय, 3270 आयुष चिकित्सकों को काउंसिलिंग में शामिल करना है । उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय में भी आयुष चिकित्सक इसीसी, डीसीएचसी, कोरोना कंट्रोल रूम के साथ ही टीकाकरण में अपना योगदान दे रहे हैं । बावजूद सरकार आयुष चिकित्सक के प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button