पत्रकार पुत्री आयुषी रॉय ने विधालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जीता पदक हो रही चर्चा
पत्रकार पुत्री आयुषी रॉय ने विधालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जीता पदक हो रही चर्चा

जे टी न्यूज़, संगम विहार, दिल्ली : बुजुर्गो ने सही कहा है की बेटिया किस्मत से मिलती है। मेरी बेटी मेरा अभिमान बेटी तो नसीब से मिलती है। महाख़बर समाचार पत्र के बिहार स्टेट हेड और झझट टाइम्स समाचर पत्र के समाचार संपादक मदन जी की पुत्री आयुषी रॉय ने अपने स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में पदक हासिल कर अपने मेहनत का परिचय दी है। आयुषी रॉय समस्तीपुर जिले के जितवारपुर निवासी स्वर्गीय राम औतार रॉय की पौत्री है। एक पिता को कितनी ख़ुशी मिलती है जब उसका बच्चा कुछ अच्छा करता है। पत्रकार पुत्री आयुषी शांत स्वभाव और लगनशील, मेहनती है जो अपने काम को पूरा कर के ही दम लेती है। खेल कूद में रूचि रखने वाली आयुषी अपने परिवार की दुलारी है। उसके सरल स्वभाव के कारन परिवार सहित तमाम लोग अधिक प्यार करते है।


