नेपाली ट्रेन शाम में परिचालन ना होने से यात्री परेशान

नेपाली ट्रेन शाम में परिचालन ना होने से यात्री परेशान

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं पूजा पाठ करने आए नेपाल के विभिन्न जगह सेआए श्रद्धालुओं को नेपाली ट्रेन शाम में परिचालन ना होने के कारण एवं नेपाली रेलवे के द्वारा भीड़ को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था न करने के कारण हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को ठंड की रात में खुले आसमान के नीचे रातजगा करने को मजबूर थे। स्टेशन परिसर पर रात के अंधेरे में लाइट की वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण एवं पीने का पानी सार्वजनिक शौचालय सहित यात्री सुरक्षा, यात्री सुविधा न होने के कारण पूरे रेलवे स्टेशन परिसर पर अपरातफरी का माहौल था। हर साल पर्व एवं त्यौहार में नेपाली रेलवे के द्वारा यात्रियों को आने एवं जाने के लिए ट्रेन परिचालन एवं यात्री सुविधा बढ़ाई जाती थी। मगर इस बार कार्तिक पूर्णिमा में नेपाली ट्रेन का परिचालन पूर्व की तरह तीन ही बार अप एंड डाउन हुआ, जिस कारण भारत के विभिन्न जगहों से पूर्णिमा स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को अपने घर जाने के लिए ट्रेन ना होने के कारण रेलवे स्टेशन पर मजबूरी में रहना पड़ा।

जहां किसी प्रकार की पीने की पानी सार्वजनिक शौचालय एवं लाइट एवं सुरक्षा का व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों में डर का एवं ठंड में खुले आसमान के नीचे मजबूरी में रहना पड़ा। स्टेशन परिसर पर रात के अंधेरे में और असामाजिक तत्वों का जामवाड़ा होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर दोनों ही देश के सुरक्षाकर्मी के न होने के कारण छोटी-मोटी विवाद एवं झगड़ा देखने को मिल रही थी । यात्रियों को शोषण का शिकार होना पड़ रहा था। नेपाली रेल स्टेशन मास्टर एस एल मीणा ने बताया कि नेपाली ट्रेन में चार बगिया अतिरिक्त जोड़कर ट्रेन का परिचालन करवाया गया था।मगर ट्रेन की संख्या न बढ़ाने के कारण स्टेशन परिसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। स्टेशन परिसर पर यात्रियों के लिएरेलवे स्टेशन पर रात के लिए कोई सुविधा का इंतजाम नहीं किया गया है।यात्री की जान माल की सुरक्षा एवं स्टेशन सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है।

Related Articles

Back to top button