जयनगर शिलानाध धाम में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मेला का आयोजन

जयनगर शिलानाध धाम में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मेला का आयोजन


जे टी न्यूज़, जयनगर (संटू नायक) : जयनगर प्रखंड क्षेत्र के अतंर्गत शिलानाथ धाम कुआढ़ में न जाने कितने वर्षों से आयोजित हो रहे इस ऐतिहासिक मेला का विधिवत उद्घघाटन जयनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन थानाध्यक्ष अनूप कुमार,उप मुखिया बैरा ब्रजकिशोर यादव, मुखिया प्रतिनिधि सह बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के मधुबनी जिलाध्यक्ष समाज सेवी वीरेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रखंड अध्यक्ष राजद उमेश यादव, जाप के मधुबनी जिलाध्यक्ष एवं मेला के व्यवस्थापक जाप के प्रधान महासचिव अवधेश यादव समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। कभी सिलानाथ धाम के इस ऐतिहासिक मेले के उद्घाटन कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व चतुर्दशी को हुआ करता था। लंबे समय तक यह सिलसिला जारी रहा। जब शिलानाथ धाम परिसर में जय भोले शंकर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित मेला बैठक के दौरान इसके धार्मिक उदघाटन तिथि के शुभ-अशुभ का फलाफल निकाला तो आम लोगों की कौन कहे, प्रशासनिक अधिकारियों को सोचने को विवश होना पड़ा।

एक तरफ जहां कमला मां की तटों पर स्नान हेतु इल उमड़ी श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ के नियंत्रण में प्रशासन की छक्कू छूट रहे हैं । वहीं उदघाटन के क्रम में यहां पहुंचने वाले वीआईपी को मंच तक पहुंचाना और पुन: वापस कराना एक भारी समस्या बनी। जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के सभागार अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मेला तैयारी समिति की बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर सोमवार को प्रात:काल 6.10 मिनट से प्रारंभ होकर रात्रि 4.18 तक है। प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मेला कुल दो दिनों का होगा। इधर दो वर्षों से मेले की देखरेख अनुमंडल प्रशासन कर रही हैl

इस वर्ष भी अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अनूप कुमार के द्वारा काफी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट कि नियुक्त कर मेले का अपने स्तर से देखभाल करेगी। साथ ही मेला समिति के द्वारा सिसिटिवी कैमरे से निगरानी रखी जाएंगी।विधि-व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आपूर्ति आदि पूर्व की भांति अनुमंडल प्रशासन एवं मेला समिति के जिम्मे ही होगी।इस अवसर पर प्रखंड बिकास पदाधिकारी जयनगर राजीव रंजन, थानाध्यक्ष अनूप कुमार,उप मुखिया ब्रजकिशोर यादव, मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी वीरेंद्र यादव,उमेश यादव मुखिया प्रतिनिधि, अमित कुमार यादव,सचिन कुमार चौधरी, बिट्टू कुमार सिंह,जामुन चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि डोड़वार सरोज यादव,समेत कई अन्य मौजूद थे

Related Articles

Back to top button