प्रातःकालीन प्रभात फेरी एवं महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

प्रातःकालीन प्रभात फेरी एवं महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

जे टी न्यूज, मधुबनी (विष्णुदेव सिंह यादव) : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा आज वॉटसन स्कूल मधुबनी के प्रांगण में आयोजित जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभारफेरी में विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों से आए हुए प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मतदाता सूची में नाम है जरूरी,तभी होगी जिम्मेवारी पूरी,मेरा वोट,मेरा अधिकार, आदि नारों के साथ चल रहे प्रतिभागियों को लोग सुबह-सुबह अपने घरों की छतों से हौसला आफजाई करते दिखे। वॉटसन स्कूल के प्रांगण में आयोजित जिला स्थापना दिवस के मुख्य समारोह के लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया और विभिन्न विभागों के कुल 32 स्टॉल लगाए गए।विकास मेला में विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं सहित विकास कार्यो को प्रदर्शित किया गया।आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल पर एसडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रील द्वारा विभिन्न आपदाओं से बचाव की जानकारी दी गई,वही काफी संख्या में आपदा से बचाव से संबधित पुस्तकें, फोल्डर,पम्पलेट आदि का वितरण किया गया।परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर लोगो से शपथ पत्र भरवाया गया,वही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नशा के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,साथ ही सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता हेतु फोल्डर का भी वितरण किया गया। मतदाता जागरूकता सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही। खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी अयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी कला से सभी को प्रभावित किया। इसके अतिरिक्त लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जिला आपूर्ति कार्यालय, आईसीडीएस, जिला कल्याण कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, जिला आपदा प्रबंधन कोषांग, मिथिला चित्रकला संस्थान, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विद्युत विभाग, गव्य विकास, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, साक्षरता अभियान, जिला पंचायत शाखा, जिला योजना शाखा, सहकारिता, उद्यान एवं कृषि विभाग के स्टाल शामिल हैं। इतना ही नहीं मशरूम के क्षेत्र में नवाचार आधारित फूड स्टॉल भी लगाए गए थे। इन सभी स्टॉल का जिलाधिकारी द्वारा बारी बारी निरीक्षण किया गया और उपलब्धियों की जानकारी ली गई।दिन के कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों ने भी अपनी कला का परिचय देते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार,डीडीसी विशाल राज,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,एडीएम आपदा संतोष कुमार,एसडीओ अश्वनी कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार,सिविल सर्जन नरेश भीमसारिया सहित सभी अधिकारी एवम काफी संख्या में बच्चे,महिलाएं एवं आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button