बिजली अधिकारी पहुंचकर किया प्रीपेड मीटर डेमो, 22 नवंबर को होगा विधुत भवन का घेराव स्थगित- सुरेन्द्र

बिजली अधिकारी पहुंचकर किया प्रीपेड मीटर डेमो, 22 नवंबर को होगा विधुत भवन का घेराव स्थगित- सुरेन्द्र

चार स्तरीय मीटर डेमो का रिजल्ट अगले रविवार को

लोड जांच में प्रीपेड मीटर तेज चलते पाया गया अधिकारी मानने से किया इनकार विधुत कार्यालय में पुनः होगा मीटर जांच

प्रीपेड मीटर समस्तीपुर में एलएनटी कंपनी का तो रोसड़ा में जीनस कंपनी का क्यों*

पूरे राज्य में एक कंपनी का मीटर लगे या सभी कंपनी के मीटर का डेमो हो- मो० सगीर*

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर

प्रीपेड विधुत मीटर तेज चलने की आशंका को दूर करने को लेकर रविवार को सहायक विधुत अभियंता चंदन यादव के नेतृत्व में ईडीएफ के प्रतिनिधि राकेश कुमार, एनबीपीडीसीएल के आफिसर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला पहुंचकर विधुत सुधार संघर्ष समिति के नेताओं के समक्ष विभिन्न घरों में चार स्तरीय मीटर डेमो शुरू किया।

इस क्रम में डा० रंधीर कुमार, विद्या राय, अभिजित आनंद, संगीता देवी, कंचन ठाकुर, प्रमोद राय, अनीता कुमारी के घरों में प्रीपेड एवं इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाकर डेमो का कार्य शुरू किया. इस दौरान पोल पर बिना लोड डाले भी मीटर टांगा गया।

चौथा स्तरीय डेमो मुहल्ला स्थित ट्रांसफार्मर पर शुरू किया गया. यहाँ 8 सौ वाट का रूम हीटर 30 मिनट चलाया गया. इस दौरान •4 (पोवाइंट चार) के जगह •48 अर्थात •08 अधिक रिडिंग उठा. इसे लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराया. आपत्ति का जबाब देते हुए सहायक अभियंता ने कहा कि कोई भी यंत्र 10% अधिक या कम वोल्टेज का हो सकता है या फिर रूम हीटर का ट्यूब बदलवाया गया है जबकी उपस्थित हीटर वाले ने ट्यूब बदलवाने से इनकार किया. अंततः कुछ गहमागहमी के बीच विधुत भवन में पुनः लोड डेमो रखा गया है।

समिति सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया एलएनटी कंपनी का प्रीपेड मीटर तेज चलते पाया गया है. हलांकि संपूर्ण रिजल्ट अगले रविवार को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में एक कंपनी का मीटर लगाने के बजाय विभाग साजिश के तहत बदल- बदल कर मीटर लगाती है. समस्तीपुर में प्रीपेड मीटर एलएनटी कंपनी का तो रोसड़ा में जीनस कंपनी का लगाती है. यह उचित नहीं है. विभाग या तो पूरे राज्य में एक कंपनी का मीटर लगाये या सभी कंपनी का मीटर सार्वजनिक डेमो के बाद लगाये. नेताओं ने डेमो रिजल्ट आने तक प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर समिति के आर० के० दूबे, प्रवीण कुमार, रामबली सिंह, भागवत सदा, मो० सगीर, मो० एजाज, सुभाष चंद्र मिश्र, अन्नु झा, चंचल कुमार, बंदना सिंह, विश्वनाथ गुप्ता, अमलेंदू सिन्हा, विष्णुदेव प्रसाद सिंह, गंगेश प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, विशेश्वर प्रसाद सिंह, भाकपा माले नेता उपेंद्र राय, अनील चौधरी समेत अन्य दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आंदोलनकारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी के पहल पर आंशिक ही सही मीटर डेमो शुरू होने के बाद 22 नवंबर को चीनी मील चौक स्थित विधुत भवन घेराव को तत्काल स्थगित करने की घोषणा किया।

Related Articles

Back to top button