बीडीओ ने चलाया मतदान जागरुकता अभियान

बीडीओ ने चलाया मतदान जागरुकता अभियान

जे टी न्यूज़, जयनगर :

जयनगर शुक्रवार को बीडीओ राजीव रंजन के नेतृत्व में बैठक के बाद सभी दलों के कार्यकर्ता एवं प्रखंड कर्मी के साथ जयनगर शहरी क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को मतदान और मतदाता सूची में नाम शामिल व सुधार करने की जानकारी दी गई।

बीडीओ ने बताया कि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक निर्वाचक सूची में दावा आपत्ति करने की अवधि है। इस क्रम में प्रपत्र 6 में पहली बार निर्वाचको के पंजीकरण प्रपत्र 7 में नाम विलोपन एवं प्रपत्र 8 स्थानांतरण होने पर पता बदलने के लिए, प्रविष्टियों में सुधार हेतु मतदाता पहचान पत्र बदलने के लिए, पीडब्ल्यूडी निर्वाचक के रूप में चिन्हित करने के लिए। बीडीओ ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से शनिवार व रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थिति होगी और जन प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जिसकी आयु 1 जनवरी को 18 वर्ष होने जा रहा है। उसका नाम अधिक से अधिक जोङने की बात कही।

इस अभियान में पीओ कृष्ण कुमार चौधरी,प्रखंड समन्वयक कंचन कुमारी,उप मुख्य पार्षद माला देवी,सुरेन्द्र महतों,भूषण सिंह,कुमार राणा प्रताप सिंह,हनुमान मोर,समेत अन्य मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button