मंदिर निर्माण एवं कमेटी के पुनर्गठन हेतु बुलाई गई बैठक

मंदिर निर्माण एवं कमेटी के पुनर्गठन हेतु बुलाई गई बैठक

जे टी न्यूज, बखरी/बेगूसराय:

रविवार को सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर डरहा के प्रांगण में नए मंदिर निर्माण एवं कमेटी के पुनर्गठन हेतु बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुखिया योगेंद्र राय ने मंदिर स्थापना से लेकर भूमिदाता एवं जमीन रजिस्ट्री संबंधित सभी बातों को विस्तार पूर्वक सभा पटल पर रखा। इस मंदिर की स्थापना ब्रिटिश काल में मुंगेर जिले के जमींदार दिलीप नारायण सिंह के द्वारा सर्वप्रथम कराया गया एवं प्रथम पुजारी के रूप में स्वर्गीय मुशहरु महतो थे।यह मंदिर सार्वजनिक है लेकिन राजकुमार राय एवं ललन राय दोनों भाई इसे निजीकरण करना चाहता है जो सरासर नियम के विरुद्ध है। जब भी मेला लगाया जाता है सभी लोग चंदा देकर सहयोग करते हैं ,लेकिन जब हिसाब करने की बात आती है तो मेला के बाद आज तक कोई हिसाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है। इसी आरोप में पुराने मंदिर कमेटी को सर्वसम्मति से भंग कर दिया गया और नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष मुखिया योगेंद्र राय,उपाध्यक्ष भोला महतो एवं कमिटी संरक्षक के रूप में सरपंच सलीम मियां तथा पुजारी के रूप में धर्मनाथ राय का सर्वसम्मति से चयन किया गया ।वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भूमिदाता सीताराम प्रसाद यादव, प्रथम पुजारी स्वर्गीय मुसहरु महतो एवं 11 सदस्य रजिस्टर्ड सदस्यों का नाम मंदिर निर्माण शीला पट पर लिखा जाएगा और मंदिर का नाम सार्वजनिक चैती दुर्गा मंदिर डरहा रखा जाएगा ।इस मौके पर मक्खाचक के पूर्व मुखिया सुरेंद्रराय, उप मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। pallawi kumari

Related Articles

Back to top button