# सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ सफल रहा मानव श्रृंखला – प्रीति

# सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ सफल रहा मानव श्रृंखला – प्रीति
# सरकारी मानव श्रृंखला पर भारी पड़ा बुद्धिजीवी एवं आम नागरिक का मानव श्रृंखला- सुनील
समस्तीपुर 25 जनवरी 2020
आज वामदलों द्वारा आहूत एवं अन्य सामाजिक एवं जनवादी दलों द्वारा राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में मानव श्रृंखला में आइसा के सैकड़ों छात्र-छात्राएं नारा लिखे पट्टी लगाएं, झंडा, बैनर एवं तिरंगा लिए मानव श्रृंखला बनाया जिसमें अधिकांश छात्राएं शामिल थी जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि एनआरसी, सीएए, एनपीआर लाकर देश से महंगाई बेरोजगारी उच्च शिक्षा में कटौती को छुपाने के लिए लाई गई है ताकि आम-नागरिक एवं युवा इसमें उलझे रहे और रोजगार, शिक्षा, महंगाई पर सवाल खड़ा नहीं करेंl

जबकि इस कानून से होम लेस आदिवासी और गरीब दलित का क्या होगाl वह कहां से कागज दिखाएंगे असम में एनआरसी जिस लिए लागू किया गया परिणाम उल्टा आयाl
वहीं जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि जिस सरकार को लोगों ने चुना था आज वही सरकार लोगों को चुन रही है जिसके पैमाने में आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड यह भी संदिग्ध हो गया है
जिला सह-सचिव प्रीति कुमारी ने कहा कि इस सरकार में महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं है इसके सुरक्षा पर सरकार केवल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और संविधान विरोधी कानून लाकर गरीब दलित अल्पसंख्यक आदिवासियों को परेशान कर रही है मोदी-शाह सरकार हब
इसलिए अब छात्र युवा एवं आम- नागरिक जागरूक हो गए हैं सीएए एनआरसी एनपीआर वापस लो, शिक्षा रोजगार का प्रबंध करो, महंगाई पर रोक लगाओ नहीं तो गद्दी खाली करो के नारो के साथ घंटों बाद स्टेडियम गोलंबर से चीनी मिल कर लगी मानव कतार समाप्त हुआ वह इस मानव-श्रृंखला में में शामिल आइसा जिला सह-सचिव मोहम्मद फरमान, जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, रवि कुमार, सोनू कुशवंशी, दीपक कुमार यादव, मनीष यादव, गंगा प्रसाद पासवान, प्रवीण कुमार, मोहम्मद सुल्तान, अभिषेक कुमार,द्रकशा जवी, जानवी कुमारी, अर्चना कुमारी, अन्नू कुमारी, आशा कुमारी,स्तुति सिंह, उजमा, ऐसा, तय्यबा , संध्या कुमारी, शिखा कुमारी, चंदा कुमारी, रानी प्रवीण, शकीरा, दीक्षा कुमारी, अनामिका, अनीशा राज, मोनी, इत्यादि थे .

Related Articles

Back to top button