बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार अभियोजन सेवा की परीक्षा में 68 वां स्थान लाकर अमला ने जिले का बढाया मान

बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार अभियोजन सेवा की परीक्षा में 68 वां स्थान लाकर अमला ने जिले का बढाया मान

जे टी न्यूज़ , सासाराम (रोहतास) बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार अभियोजन सेवा की परीक्षा में स्थानीय प्रेमचंद पथ, गौरक्षणी की अमला सिंह ने बाजी मारी है। इनका चयन सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद पर हुआ है। इन्होंने परीक्षा में 68 वां स्थान हासिल कर जिला का मान बढ़ाया है। इनके इस सफलता पर अमला सिंह के ससुराल मे खुशी का माहौल है। इनके ससुर राम बचन सिंह सासाराम न्यायालय में वरीय अधिवक्ता के रूप में कार्यरत है।अमला सिंह के पति खेल प्रशिक्षक विनय कृष्ण ने बताया कि शादी के बाद इन्होंने रोहतास विधि महाविद्यालय से विधि स्नातक की पढाई कर अपने लगन एव परिश्रम से पहले प्रयास में ही इस सफलता को प्राप्त किया है। उन्होंने ने बताया कि दो पुत्रीयो की मां एव गृहस्थी दोनों का दायित्व संभालते हुए काफी संघर्ष के साथ इस सफलता को प्राप्त कर एक गृहिणी महिला के लिए एक मिसाल कायम किया है। अमला का चयन एपीओ पद पर होने की खुशी से परिवार, रिश्तेदार व क्षेत्र में जश्न का माहौल है। बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने का दौर प्रारंभ है। अमला ने अपनी सफलता का श्रेय पति, सास गायत्री देवी, ससुर, गुरूजनों और परिवार को दिया है। काफी लंबे संघर्षों के बाद इनको यह सफलता प्राप्त हुई है। सफलता से गदगद अमला ने महिलाओं एवं युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सभी को धैर्य बनाकर हिम्मत न हारते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए सफलता की भी अपनी समय सीमा होती है। एक न एक दिन आपके भाग्य को आपकी मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे मजबूर होना पड़ता है। बता दें कि अमला ने इससे पूर्व आयोग की 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा के साक्षात्कार में शामिल हुई थी पर सफलता से कुछ कदमों से चूक गई।अंततः इन्हें इस परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई। अमला ने गरीब छात्रों के पढ़ाई में मददगार बनने का संकल्प लिया है।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button