* सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ जारी सत्याग्रह स्थल पर गृहिणी नसरीन अंजूम ने किया झंडोत्तोलन

* सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ जारी सत्याग्रह स्थल पर गृहिणी नसरीन अंजूम ने किया झंडोत्तोलन
* सजा-धजा पंडाल में नौनिहालों ने किया रंगारंग कार्यक्रम, नाटक भी दिखाया
* सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ता हमारा गीत पर जमकर बजी तालियां
समस्तीपुर 26 जनवरी ’20
सीएए,एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू समस्तीपुर समाहरणालय के समक्ष सरकारी बस स्टैंड में सत्याग्रह रविवार को 17वें में दिन भी जारी रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंडालों को सजा- धजा कर समारोहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया।

मौके पर बड़ी संख्या में सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे। स्थानीय धरमपुर के वयोवृद्ध गृहिणी नसरीन अंजुम के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। उपस्थित लोगों ने झंडे को सलामी दिया। जन-गण-मन राष्ट्रीय गान स्कूली बच्चियों के द्वारा गाया गया। तत्पश्चात पंडाल में नौनिहालों के द्वारा एक रंगारंग कार्यक्रम शुरू किया गया। संयोजक फैजुर रहमान फैज, प्रेम प्रकाश शर्मा एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह की तीन सदस्यीये अध्यक्ष मंडली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। संचालन मोहम्मद तौकीर अख्तर ने की। मौके पर नसरीन, उजमा,प्रीति जानवी, रूखसाना परवीन, मार्या ग्रुप, खनसा, सारिका, आरिफ, रीसा,जैद समेत दर्जनों नौनिहालों ने राष्ट्रीय गीत, गाकर लोगों की तालियां बटोरी।बच्चों ने नाटक भी दिखाएं।

सबा ने फैज की गजल गाकर लोगों को झूमा दिया। सभा को संबोधित करते हुए प्रोफ़ेसर शील कुमार राय ने कहा कि सत्याग्रह की खूबसूरती है की सभी समुदाय के सैकड़ों लोग यहां पहुंचकर झंडोत्तोलन समेत अन्य कार्यक्रम में भाग लिया। भारतीय गणतंत्र को बचाने के लिए संविधान के प्रस्तावना का पाठ पढ़कर संकल्प लिया गया। प्रो० शील ने कहा कि कहा कि आज नागरिकता कानून के बहाने संविधान पर हमला किया जा रहा है।

सरकार को शिक्षा-रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए। महंगाई घटाने चाहिए। सरकार को चाहिए कि वे भ्रष्टाचार पर रोक लगाएं लेकिन सरकार पहले नोटबंदी,जीएसटी लाकर लोगों को परेशान किया। अब नागरिकता जैसी काला कानून लाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है।

इसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष जारी है। फैजुर रहमान फैज ने कहा कि नागरिकता कानून के समाप्ति तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर रजिउल इस्लाम, एसएमए इमाम, खालीद तनवीर,पप्पू खान, शम्श तबरेज़, मो० सिकंदर, मो० जावेद आलम, मसूद जावेद समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लोगों को राष्ट्रीय मिठाई जीलेबी खिलाकर मुंह मीठा किया गया।

Related Articles

Back to top button