युवा दिवस पर महात्मा गांधी स्मारक + 2उच्च विद्यालय खजौली के प्रांगण में साइकिल रेस का उद्घाटन 

युवा दिवस पर महात्मा गांधी स्मारक + 2उच्च विद्यालय खजौली के प्रांगण में साइकिल रेस का उद्घाटन 

जे टी न्यूज, खजौली:

राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर प्रगति समाजसेवी युवा समिति खजौली के द्वारा महात्मा गांधी स्मारक +2 विद्यालय में समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार यादव के नेतृत्व में दौड़ एवं साईकिल स्लो प्रतियोगित का आयोजन किया गया. प्रतियोगित से पूर्व स्वामी विवेकानन्द जी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली अर्पित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी दिलीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ एवं साईकिल स्लो प्रतियोगिता को प्रारंभ किया. साईकिल स्लो में राधेश्याम यादव, अंकित कुमार झा और अर्जुन कुमार क्रमशः प्रथम,

द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए वहीं दौड़ प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार चौधरी, आशु राज और अभिनाश पांडेय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए. समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार यादव ने बताया कि सभी सफल प्रतिभागियों को 23 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर किसान भवन खजौली में पुरस्कृत किया जाएगा. समाजसेवी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि आज के युवा युवतियों को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए. स्वामी जी हमसबों के प्रेरणा स्त्रोत हैं.

युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी भाग लेना चाहिए. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बोली कि आप सभी भी अपने जीवन में स्वामी जी के उच्च विचारों को अनुसरण करके अनुशासित होकर अपने जीवन को सफल बना कर सामाज एवं देश के लिए मिशाल बन सकते हैं. इस मौके पर अरूण कुमार यादव, मिथिलेश कुमार यादव,

रौशन साह, सुमित सिंह, अंकित कुमार,नितिन सिंह, विद्यालय के शिक्षक अनिल ठाकुर, विद्यासागर सिंह, विनोद कुमार, अमरनाथ सिंह, विकास कुमार, सुभाष चन्द्र प्रसाद, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button