फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन

फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन

जे टी न्यूज, गया : खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय सीयूएसबी में मनाए जा रहे फिट इंडिया सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।जन संपर्क पदाधिकारी पीआरओ ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में जीवन शैली से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने तथा इनसे प्रभावित व्यक्तियों की जाँच करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर का संचालन डॉ. गौरव कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक, शारीरिक शिक्षा विभाग तथा डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह, नोडल ऑफिसर, फिट इंडिया द्वारा किया गया है। शिविर में 100 से ज्यादा विश्वविद्यालय कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और प्रभावित व्यक्तियों को उचित स्वास्थ्य संबंधित उचित सलाह दी गई है |

स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत कुलपति के उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने वर्ष 2047 के भारत में स्वास्थ्य संबंधित लक्ष्यों को पूरा करने पर बल दिया।है प्रोफेसर सिंह ने इस प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण को विभिन्न गाँव में आयोजित करने के लिए आह्वान किया जिससे की आम लोगो को भी इसका अधिक से अधिक लाभ मिले

। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के संयोजक डॉ गिरीश सिंह ने बताया कि मेटाबोलिक सिंड्रोम वह अवस्था होती है जिसमें किसी व्यक्ति में – मोटापा, उच्च रक्त चाप, खून में ज्यादा शुगर, खून में एचडीएल की कमी तथा ट्राई ग्लीसरायड की अधिकता, में से तीन या तीन से अधिक लक्षण उपस्थित होते है। ये अवस्था आगे चलकर मधुमेह, हृदय संबंधित बीमारी, लकवा, लीवर, किडनी तथा कैंसर जैसी बीमारियों को जन्म देती है।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button