विकसित भारत संकल्प यात्रा का एल ई डी वैन पहुंचा घोसियां खुर्द

विकसित भारत संकल्प यात्रा का एल ई डी वैन पहुंचा घोसियां खुर्द

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी वाली एल ई डी वैन शुक्रवार को घोसिया खुर्द पंचायत में मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पहुंची। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी विजय सिंह, लोकसभा विस्तारक नवीन चंद्र साह, बिक्रमगंज नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, जिला प्रोटोकॉल प्रमुख रितेश राज, विस्तारक कुश पांडेय, संभू कुमार सिन्हा, पंचायत अध्यक्ष इंद्रदेव चौधरी, पैक्स अध्यक्ष उज्जवल कुमार, मुखिया विनय प्रकाश चौधरी के साथ साथ एस बी आई बैंक अधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी, गैस एजेंसी, कृषि विज्ञान, नमो ड्रोन, एन एफ एल के अधिकारी मौजूद रहे।सभी विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं को बताकर छुटे हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। साथ ही साथ किसानों को नमो ड्रोन विधि द्वारा दवा छिड़काव की विधि के बारे में भी बताया गया। जिला महामंत्री सह कार्यक्रम प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा यानी मोदी जी की गारंटी वाली वैन जिले के अनेक पंचायतों में जाकर प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है विशेष रूप से उज्जवला, आयुष्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, विश्वकर्मा योजना, एन एफ एल द्वारा माय भारत पर युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कथन देश की चार जातियां युवा, महिला, किसान, गरीब के सपने को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। उपस्थित जनसमूह ने एक स्वर में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन काराकाट लोकसभा विस्तारक नवीनचंद साह ने किया।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button