पुलिस अवर निरीक्षक के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

पुलिस अवर निरीक्षक के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह एवम पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ,पटना द्वारा बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर रिक्तियों के लिए आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। यह परीक्षा जिला मुख्यालय अंतर्गत 27 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 17.12.2023 ( रविवार) को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्यान 12:00 बजे तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 से अपराह्न 4:30 तक आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम 8:30 पूर्वाह्न एवम द्वितीय पाली के अभ्यर्थियों के लिए 1:00 बजे अपराह्न है।

 

परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रथम पाली के लिए 9:30 बजे पूर्वाह्न एवम द्वितीय पाली के लिए 2:00 बजे अपराह्न में परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा।

सभी अभ्यर्थियों को को उनका ई – प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर निर्गत कर दिया गया है । किसी भी परीक्षार्थी को ई – प्रवेश पत्र एवम फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी लिखित सामग्री ,प्रवेश पत्र पर कोई लेख , सादा कागज ,क्लिप बोर्ड,स्लाइड रूल,कैलकुलेटर ,मोबाइल,डिजिटल डायरी, पाम – टॉप, पी डी ए या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना पूर्णतः वर्जित है।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्रि स्तरीय विधिवत जांच( फ्रिस्किंग) शत प्रतिशत कराने का निर्देश सभी केंद्रधिक्षकों , स्टेटिक मजिस्टेट एवम पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों से अभी हाल में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन से संबंधित फीडबैक लिया गया एवम आवश्यक निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण शशिकांत पासवान, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश कुमार सिंह , विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विष्णु देव मंडल,अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन कुमार राय एवम अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट,पुलिस पदाधिकारी एवम वीसी से जुड़े अन्य स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा अन्य उपस्थित थे।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button