तस्करी करता ट्रक चालक एवं खलासी को किया बिस्फी पुलिस के हवाले

तस्करी करता ट्रक चालक एवं खलासी को किया बिस्फी पुलिस के हवाले

जे टी न्यूज़, मधुबनी : तस्करी को एक ट्रक से ले जा रहे इक्कीस भैंस सहित एक ट्रक चालक एवं खलासी को पकड़ रघौली गांव के लोगो ने बिस्फी पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत ट्रक मालिक एवं ट्रक चालक सुपौल जिला अंतर्गत किशनपुर थाना क्षेत्र के करहिया गांव निवासी अशोक मुखिया तथा खलासी अररिया जिला के रजौर गांव निवासी सहित अन्य के विरुद्ध बिस्फी थाना में कार्यरत एएसआई धनराज यादव के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रघौली गोविंद टोल के पास ग्रामीणों ने अवैध रूप से ट्रक पर ले जारहे पशु को रोककर थानाध्यक्ष को सूचना दी।मौके पर एसआई हरेंद्र राय, रविन्द्र चौधरी एवं अन्य पुलिस के साथ पंहुच ट्रक पर लदे पशु एवं चालक तथा खलासी को अपने कब्जे में कर ग्रामीणों के समक्ष जप्ती सूची बना पशु स्थानीय गौशाला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रख दिया गया।जिसमें कुछ पशु बेहोश अवस्था मे था। ट्रक एवं चालक तथा खलासी को थाना लाया गया।बताया जारहा है कि सीतामढ़ी जिले के कोयली नानपुर निवासी पशु तस्कर मो.मुन्ना के द्वारा सभी पशु को अररिया जिला भेजा रहा था।प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चालक एवं खलासी को न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है।पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आगे की करवाई की जारही है।

Related Articles

Back to top button