पीएम विश्वकर्म योजना एक ऐतिहासिक फैसला और जनकल्याणकारी : जिलाध्यक्ष शंकर झा 

पीएम विश्वकर्म योजना एक ऐतिहासिक फैसला और जनकल्याणकारी : जिलाध्यक्ष शंकर झा 

जेटी न्यूज़, मधुबनी: मधुबनी में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष सुबोध चौधरी के देखरेख में मधुबनी नगर के वार्ड संख्या-29 मे लगातार दो दिनों से पार्टी के जिला अध्यक्ष शंकर झा और जिला महामंत्री देवेंद्र यादव,

आईटी सेल संयोजक राजीव

झा के उपस्थिति में वार्ड पार्षद सुनील पुर्बे और उमेश प्रसाद के साथ पिछले दो दिनों से पीएम विश्व कर्म योजना लाभार्थियों का नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन जारी है। रजिस्ट्रेशन कराने वालों का भीड़ लगा हुआ है। रजिस्ट्रेशन करने हेतु मशीन की कमी पर रही है।

ज्ञात होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कामगारों के लिए योजना का शुरूआत किया। पीएम विश्वकर्म योजना 13000 करोड़ के बजट का प्रावधान 18 पारंपरिक व्यवसाय शामिल है। इस योजना में शिल्पकार और कारीगरों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के जरिए पहचान मिलेगी।

बता दें कि पहले चरण में ₹100000 तक की और दूसरे चरण में ₹200000 तक की सहायता में मात्र 5% की ब्याज दर पर देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण टूल किट का लाभ डिजिटल लेनदेन के लिए इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट मिलेगा।

मौके पर भाजपा मधुबनी नगर अध्यक्ष सुबोध कुमार चौधरी ने नगरवासियों के अपील किया कि इस योजना के अंतर्गत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथोड़ा और टूलकिट निर्माता सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलीया चटाई झाड़ू बनाने वाले पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले नाइ, मालकार, धोबी, दर्जी एवं मछली का जाल बनाने वाले इस योजना के लाभार्थी है।

लिस्ट में शामिल सभी लोगों से आग्रह है कि आप भी इस योजना का ज्यादा-से-ज्यादा लाभ उठाये।

Related Articles

Back to top button