हड़ताल दूसरे दिन बैंक कर्मियों ने बंद कराया शहर के सारे एटीएम को

हड़ताल दूसरे दिन बैंक कर्मियों ने बंद कराया शहर के सारे एटीएम को.

समाहरणालय गेट पर जमकर किया प्रदर्शन

जेटी न्यूज /अश्वनी कुमार

समस्तीपुर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले विभिन्न बैंक यूनियनों के बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा की जा रही राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल के आज दूसरे दिन बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों के पक्ष में शहर के भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर बैंक कर्मियों के द्वारा अपनी मांगों से संबंधित तख्तियां हाथ में लेकर एक विरोध मार्च भी निकाला जो जिला समाहरणालय गेट के समक्ष पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई.

जहां बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी भी की.

सभा के उपरांत बैंक कर्मियों के एक प्रतिनिधि मंडल के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को संबोधित अपनी 12 सूत्री मांगो से सम्बंधित एक ज्ञापन समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को सौंपा गया.

मांगें नहीं पूरी होने पर जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

12 सूत्री मांग को लेकर बैंक कर्मियों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दूसरा दिन सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं करती है तो मार्च महीने में तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर जाने को बैंक कर्मी विवश हो जाएंगे.

अगर इसके बावजूद भी सरकार उनकी मांगो पर गौर नहीं फरमाती है तो 1 अप्रैल से पूरे देश में बैंक कर्मियों के द्वारा अनिश्चितकालीन देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मियों के द्वारा शहर के सारे एटीएम एवं बैंक को बंद करवा दिया गया.

जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा. लोग दिनभर एटीएम से कैश निकालने की जद्दोजहद में लगे हुए थे लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही थी.

मौके पर एआईबीओसी से मुकेश कुमार, एआईबीओए से रंजीत कुमार, बीईएफआई से अवध बिहारी, एनसीबीई से राजीव कुमार एवं यूएफबीयू से डीके ठाकुर सहित कई बैंककर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button