सामाजिक एकता एवं भाईचारा कायम रखना युवाओं का दायित्व :सत्येंद्र

सामाजिक एकता एवं भाईचारा कायम रखना युवाओं का दायित्व :सत्येंद्र

जे टी न्यूज, मोतिहारी:सामाजिक एकता एवं भाईचारा कायम रखना युवाओं का दायित्व है तथा सांप्रदायिकता एवं जातिवाद से इतर समाजवाद कायम कर देश के युवा वर्ग को भटकाव से रोकना भी नौजवानों का कर्तव्य है ।उक्त बातें भारत की जनवादी नौजवान सभा के द्वारा आयोजित चांदमारी मोतिहारी स्थित जिला कार्यालय में आयोजित पूर्वी चंपारण जिला कमिटी के सदस्यों का दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कही ।

श्री मिश्र ने भारत की जनवादी नौजवान सभा के संगठन करने के तरीके को भी सदस्यों को सरल तरीके से बताया। दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए वरिष्ठ वामपंथी विचारक एस एन तिवारी ने द्वंद्वात्मक भौतिकवाद पर विस्तार से चर्चा की तथा युवा वर्ग को मार्क्सवादी चेतना से लैस हो समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने की सलाह दी।

कार्यक्रम का अध्यक्षता विकास कुमार उर्फ विक्की एवं संचालन दीपक कुमार ने की ।उपस्थित जिला कमिटी सदस्यों में संजय कुमार, राजेश कुमार राम ,रुपेश कुमार, संदीप प्रजापति ,शशि रंजन, राजेश कुशवाहा, रामायण दास सहित अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button