विश्व हिंदी दिवस, 2024″ के उपलक्ष्य में “हिंदी काव्य पाठ”का आयोजन

विश्व हिंदी दिवस, 2024″ के उपलक्ष्य में “हिंदी काव्य पाठ”का आयोजन

जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय, समस्तीपुर में हिंदी विभाग के तत्वावधान में “विश्व हिंदी दिवस, 2024” के उपलक्ष्य में “हिंदी काव्य पाठ”का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.सुरेंद्र प्रसाद, कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना कुमारी तथा मंच संचालन हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र कुमार दत्ता ने किया।

प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं से कहा कि हिंदी जन –जन की भाषा बन गई है, हमें इसे बोलने में बिल्कुल ही संकोच नहीं करनी चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के छात्र–छात्राओं ने हिंदी काव्य पाठ में भाग लिया । प्रतिभागियों द्वारा अनेक कवियों का काव्य पाठ किया गया । जिसमें गोपाल सिंह नेपाली,रामधारी सिंह दिनकर, माखनलाल चतुर्वेदी,हरिवंश राय बच्चन, ओम प्रकाश, वाल्मीकि, सूरदास,

विद्यापति आदि कवियों का काव्य पाठ किया गया। इस काव्य पाठ में निर्णायक मंडली के रूप में उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष श्री जिया उल हक, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार नायर,गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार महतो,अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार साह तथा राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रौशन ने काव्य पाठ का मूल्यांकन किया ।निर्णायक मंडली के द्वारा इस काव्य पाठ में प्रथम स्थान पर स्नातक तृतीय वर्ष हिंदी प्रतिष्ठा की छात्रा कंचन कुमारी,

द्वितीय स्थान पर स्नातक द्वितीय वर्ष हिंदी प्रतिष्ठा के छात्र श्रीराम कुमार तथा तृतीय स्थान पर स्नातक द्वितीय वर्ष अर्थशास्त्र प्रतिष्ठा के छात्र आलोक कुमार घोषित किए गए। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को हिंदी विभाग की ओर से डॉ अर्चना कुमारी और डॉ वीरेंद्र कुमार दत्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।अंत में, धन्यवाद विज्ञापन अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ रविंद्र साह ने किया।

Related Articles

Back to top button