खगड़िया में वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित
खगड़िया में वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित
जे टी न्यूज, खगड़िया :जिला ही नहीं समस्त बिहार के वार्ड सदस्यों से विनम्र प्रार्थना है कि एकजुता के साथ प्रदेश अध्यक्ष गणेश कुमार चौधरी के आह्वान पर 30/01/2024 को पटना के गर्दनीबाग को पाटने का काम करें बिहार सरकार के दोहरी नीति के कारण वार्ड सदस्यों के हक और अधिकार लेने का काम करने वाले बिहार सरकार से पूरे बिहार के वार्ड सदस्यों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में जमजुट कर आवे और इस गर्दनीबाग के धरना स्थल को भरने का काम करें और सरकार को शक्ति दिखाने का काम करें जब तक सरकार हमारी हक और अधिकार नहीं देती है
तब तक इस लड़ाई को लड़ते रहें और अंजाम तक पहुंचाने का काम करें और अपने में एक जूटता बनाए रखें 173 में संविधान में लिखा हुआ है की सभाएं तीन होती है ग्राम सभा विधानसभा और लोकसभा यह तीनों सभाएं के तीनों सदस्य हैं और ऊपरी सदन के दोनों सदस्य सारे सुख सुविधा लेते हैं और वार्ड सदस्यों के साथ भेदभाव सरकार कर रही है
जैसे कहा गया है एक देश एक विधान एक प्रधान एक समान तीनों को रखने का सरकार कम करें तब सम्मानजनक वार्ड सदस्य के पक्ष में सरकार काम करेगी और आप लोगों से निवेदन है कि आप लोग एकता के सूत्र में बंधे रहे और एक होकर वार्ड सदस्य के हक और अधिकार के लिए आगे बढ़ते रहे धन्यवाद जय हिंद जय भारत जय वार्ड सदस्य प्रखंड उपाध्यक्ष वार्ड संघ परबत्ता खगड़िया बिहार