कार्यशाला में चिकित्सा एवं प्रयोगशाला का समन्वय विषय हुई परिचर्चा 

कार्यशाला में चिकित्सा एवं प्रयोगशाला का समन्वय विषय हुई परिचर्चा 

जेटी न्यूज,खजौली:

प्रखंड  के मौर्या डायग्नोसिस एंड डिजिटल एक्स रे सेंटर खजौली परिसर में रविवार को ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री संगठन मधुबनी शाखा की जेनरल मीटिंग-सह-मकर संक्रांति उपलक्ष में भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डाॅ ज्योतिन्द्र नारायण एवं नेतृत्व डाॅ अशोक कुमार ने की। जिसमें चिकित्सा एवं प्रयोगशाला का समन्वय विषय पर परिचर्चा हुई।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी वक्ताओं ने अपना-अपना विचार रखे। इसके बाद मकर संक्रांति के उपलब्ध में चूड़ा दही का भोज भी रखा गया था। मौके पर संस्थान के मार्गदर्शक सेवा निवृत शिक्षक जय किशोर सिंह,

सेवानिवृत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन झा, डॉ अजय कुमार झा डाॅ. त्रिभुवन कुमार, डाॅ दीनानाथ सिंह डाॅ एसके चैधरी, डॉ रामाशीष सिंह, डाॅ मुकेश कुमार, डाॅ रमेश कुमार डाॅ प्रभात कुमार, डाॅ चांदसी एवं ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री संगठन के जिला सचिव गंगा प्रसाद चैधरी, पूर्व सचिव तारीख माजिद पूर्व वित्त सचिव डॉक्टर सीके रमन, विनय कुमार झा, मीडिया प्रभारी संजीव झा,अतीक रहमान, नसीम, रमेश, अभिषेक, दिनेश ठाकुर, संजय ठाकुर, संयोजक राजेश पासवान, प्रवीण सहित ग्रामीण चिकित्सक डॉ बलराम यादव, डाॅ देवनारायण, डाॅ नागेंद्र अनिल अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button