75 वें गणतंत्र दिवस पर अध्यक्ष शांति देवी ने किया झंडोंतोलन मौके पर बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम

75 वें गणतंत्र दिवस पर अध्यक्ष शांति देवी ने किया झंडोंतोलन मौके पर बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम

जे टी न्यूज़, गया : गया शहर के चर्चित शिक्षण संस्थानों में एक शांति निकेतन अकैडमी में 75 वें गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर चाकन्द रौना गोविंदपुरम स्थित शांति निकेतन अकेडमी एवं गया शहर के कटारी रोड स्थित शाखा में विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष शांति देवी ने झंडातोलन किया।

 

झंडातोलन मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा एक संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष शांति देवी का स्वागत विद्यालय के बच्चों द्वारा पुष्प कुछ एवं अंग वस्त्र देकर किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत प्रस्तुत किया जिसे देख दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक एवं अतिथियों ने खूब सराहा ।इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों सहित गया जिले वासियों एवं देशवासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिया और उन्होंने कहा कि आज हमारा देश में कानून बने हुए 75 वर्ष हो गए इसके उपलक्ष्य में पूरा देश 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है।

उन्होंने यह भी कहा की गणतंत्र दिवस के मौके पर एक और भी देशवासियों के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्री राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कर एक देशवासियों को बेहतर तोहफा देने का काम किया है जिससे पूरा देश गर्वान्वित महसूस कर रहा है और खुशी का माहौल कायम है।इस मौके पर गया शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डाक्टर नीरज कुमार,डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, डीएसपी संजीत कुमार प्रभात ,पुलिस ईंस्पेक्टर रविरंजना कुमारी,वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश कुमार, सीनेट सदस्य प्रोफेसर रूपेश कुमार, रामगोविंद शर्मा मेमोरियल कालेज के प्राचार्य कुश कुमार सहित शहर के प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए हैं।

Related Articles

Back to top button