नदी जोड़ योजना पर विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक 

नदी जोड़ योजना पर विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: विभाग की ओर से अधिक्षण अभियंता दरभंगा, अधिक्षण अभियंता समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता दरभंगा, कार्यपालक अभियंता समस्तीपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर, खानपुर अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भी वार्ता में थे। योजना के विरोध में रामचंद्र महतो संयोजक बुढ़ी गंडक बागमती नदी सर्व दलीय संघर्ष समिति,

बालेश्वर राय पूर्व मुखिया जनता दल यूनाइटेड, महासचिव चंद्रशेखर राय मुखिया खानपुर, सह महासचिव किसान प्रकोष्ठ लोजपा, निरंजन कुमार जनस्वराज, श्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना जिला सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, श्री रामाश्रय महतो जिला सचिव माकपा, श्री उमेश राय जिला सचिव भाकपा माले, श्री राम कुमार झा पूर्व मुखिया दिनमनपुर सह जिला महासचिव राजद,

श्री रामचंद्र राय संयुक्त सचिव किसान सभा समस्तीपुर, श्री अंजनी चौधरी ग्राम घोघरा बीजेपी जनप्रतिनिधियों ने बैठक में राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण एवं पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गठित इंजीनियर एन सान्याल के रिपोर्ट के आधार पर कहा कि 65000/ घन सेक पानी बागमती नदी का अगर बुद्धि गंडक में डाला जाएगा, तो बुढ़ी गंडक में कहर ढांह जाएगा।

इसलिए यह योजना तकनीकी रूप से व्यावहारिक नहीं है। इस योजना से मुजफ्फरपुर समस्तीपुर, बेगूसराय, एवं खगड़िया जिला के संपूर्ण आबादी असुरक्षित हो जाएगा। कल्याणपुर, वारिसनगर, खानपुर, हायाघाट प्रखंड सहित संपूर्ण समस्तीपुर जिला झील में तब्दील हो जाएगा, इस योजना से समस्तीपुर जिला को कोई लाभ नहीं होगा क्योकि शांति नाला के उराही से पुरानी बागमती एवं शांति नाला में पानी सूख जाएगा। जिससे सिंचाई का संकट, एवं पशुओं के पानी पीने का संकट भी होगा, इसलिए इस योजना को स्थगित किया जाए।

अनुमंडल पदाधिकारी भी पदाअधिकारियों से कई पूरक प्रन्न पूछे साथ ही योजना से लाभ के संबंध में पूछा विभाग के पदाधिकारी से जिसका कोई जवाब पदाधिकारी ने नहीं दिया। अंत में खानपुर अंचल अधिकारी को जन भावना स्थल प्रतिवेदन देने को कहा। साथ ही रेगुलेटर बनाने के काम को स्थगित रखने का मौखिक आदेश दिया। जानकारी होगी की शांति नाला नदी जोड़ योजना को ग्रामीण ने रोक रखा है।

Related Articles

Back to top button