भवन निर्माण किया जाय 52 कोठारी 53 द्वार को जीर्णोद्धार करे सरकार – किरण देव यादव

धरोहर विरासत इतिहास को बचाने को लेकर 23 मार्च को मुख्यमंत्री के होगा धरना प्रदर्शन

भवन निर्माण किया जाय 52 कोठारी 53 द्वार को जीर्णोद्धार करे सरकार – किरण देव यादव

जे टी न्यूज, खगड़िया: देश बचाओ अभियान व धरोहर विरासत बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि साझी शहादत साझी विरासत के सवाल को लेकर 23 मार्च 2024 को शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर विधानसभा एवं मुख्यमंत्री के समक्ष गर्दनीबाग में देश बचाओ अभियान एवं धरोहर विरासत बचाओ अभियान के बैनर तले राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि पुरानी पटना संग्रहालय के अस्तित्व को बचाने एवं खगड़िया जिला के 52 कोठारी 53 द्वार सहित बिहार के सभी धरोहर विरासत को जीर्णोद्धार करने, पर्यटन स्थल बनाने, पुरातत्व सामग्री को अक्षुण्ण रखने, म्यूजियम का स्वायत्तता कायम रखने, निजीकरण पर रोक लगाने, स्वतंत्र कमेटी म्यूजियम संचालन निगरानी समिति बनाने, बिहार म्यूजियम में पटना म्यूजियम से ले गई पुरातत्व सामग्री को वापस स्थापित करने, 542 करोड रुपए की लागत से बनाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत सुरंग एवं आर्ट गैलरी बनाने के नाम पर अंग्रेज जमाने के सुंदर भव्य इमारत को तोड़ने-क्षतिग्रस्त करने पर रोक लगाने, म्यूजियम में सभी पांडुलिपि ताम्रपत्र पुरातत्व सामग्री का कैटलॉग बनाने, सूचीबद्ध करने, पटना संग्रहालय के सामग्रियों का कथित तस्करी का सीबीआई से जांच करने, महापंडित राहुल सांकृत्यायन के दुर्लभ पांडुलिपि का हिंदी अनुवाद करने, खगड़िया जिला सहित सभी जिला में संग्रहालय भवन निर्माण करने, अलौली गढ़, अघोरी स्थान, कसरैया धार, चंदवा डीह, पीरनगरा का कुआं, कात्यायणी मंदिर, सन्हौली दुर्गा स्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा देने एवं धरोहर विरासत को संरक्षण संवर्धन सर्वांगीण विकास करने आदि सवालों को लेकर 23 मार्च 2024 को शहीद ए आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर गर्दनीबाग पटना में मुख्यमंत्री व विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा


उक्त निर्णय संपर्क कार्यालय खगड़िया में अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव के अध्यक्षता में अभियान के उपाध्यक्ष अधिवक्ता डॉक्टर कमल किशोर यादव, संयोजक मधुबाला, महासचिव उमेश ठाकुर, सचिव धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव लालमणि सदा, कोषाध्यक्ष कालेश्वर ठाकुर, राम सुचित पासवान, तितली भारती, चंद्रशेखर मंडल, जितेंद्र कुमार, प्रवक्ता दिनेश शाह, गुड्डू ठाकुर आदि ने धरोहर बचाओ, विरासत बचाओ, इतिहास बचाओ, मानवता बचाओ, देश बचाओ, नारों को बुलंद किया।


समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि साझी शहादत के यादों में तथा साझी विरासत को अक्षुण्ण रखने हेतु सभी जिले में म्यूजियम भवन निर्माण किया जाय। ताकि भवन में क्षेत्रीय पुरातत्व सामग्री को समाहित करने एवं शहीदों का प्रतिमा स्थापित किया जा सके।
उक्त आंदोलन में पूरे बिहार के सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता , बुद्धिजीवी, इतिहासकार, लेखक, कवि, पत्रकार, पुरातत्ववेत्ता, अधिवक्ता आदि से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button